scorecardresearch
 

Corona Vaccination 2.0: देश में 7 हजार से अधिक लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, मुंबई में कल से टीकाकरण

भारत में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose of Corona Vaccine) देने का काम शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण 2.0 के पहले दिन शनिवार को सात हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.

Advertisement
X
Corona Vaccination in India Latest Updates today 14 February 2021
Corona Vaccination in India Latest Updates today 14 February 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू
  • सात हजार से अधिक लोगों को दी गई कोरोना की दूसरी खुराक
  • महाराष्ट्र में सोमवार से लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid Vaccination 2.0) अभियान के तहत शनिवार से वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose of Corona Vaccine) देने का काम शुरू हो गया है. टीकाकरण 2.0 के पहले दिन सात हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में 13 फरवरी तक 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. जबकि सेकेंड डोज के तहत पहले दिन 7,668 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों को 28 दिन बाद शनिवार को दूसरी खुराक दी गई. DCGI के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह बाद दी जानी है. 


महाराष्ट्र में 15 फरवरी से दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज 

महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 15 फरवरी से देना शुरू करेगी. मुंबई सहित पूरे राज्य में सोमवार से टीकाकरण 2.0 (Vaccination 2.0) की मुहिम शुरू होगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने 16 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज ली थी, उन्हें 15 फरवरी से दूसरी डोज दी जाएगी.  इसके लिए कोविन पोर्टल से लाभार्थियों को एसएमएस भेजा जाएगा.  

Advertisement

इन 8 राज्यों में करीब 60 फीसदी टीकाकरण

केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बिहार, बंगाल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 4 लाख से अधिक लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. यह भारत के कुल टीका लाभार्थियों का 60 फीसदी है. 

 

Advertisement
Advertisement