भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid Vaccination 2.0) अभियान के तहत शनिवार से वैक्सीन की दूसरी खुराक (Second Dose of Corona Vaccine) देने का काम शुरू हो गया है. टीकाकरण 2.0 के पहले दिन सात हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में 13 फरवरी तक 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. जबकि सेकेंड डोज के तहत पहले दिन 7,668 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया.
#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 13, 2021
More than 8 million Beneficiaries Vaccinated against #COVID19; 84,807 beneficiaries vaccinated till 6 pm today.
Country starts Second dose of COVID-19 Vaccine from today; 7,668 HCWs received 2nd dose on the first day.https://t.co/aFpKl7fLvB pic.twitter.com/LcYdLu4n4w
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों को 28 दिन बाद शनिवार को दूसरी खुराक दी गई. DCGI के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह बाद दी जानी है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) February 13, 2021
📍 Highlights:
✅Second dose vaccination started from today for beneficiaries who have completed 28 days after receipt of 1st dose.
✅The approval provided by DCGI accords a window of 4 weeks to 6 weeks for the 2nd dose.
: JS, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/OhJY5MoA1w
महाराष्ट्र में 15 फरवरी से दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज
महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 15 फरवरी से देना शुरू करेगी. मुंबई सहित पूरे राज्य में सोमवार से टीकाकरण 2.0 (Vaccination 2.0) की मुहिम शुरू होगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने 16 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज ली थी, उन्हें 15 फरवरी से दूसरी डोज दी जाएगी. इसके लिए कोविन पोर्टल से लाभार्थियों को एसएमएस भेजा जाएगा.
इन 8 राज्यों में करीब 60 फीसदी टीकाकरण
केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बिहार, बंगाल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 4 लाख से अधिक लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाया जा चुका है. यह भारत के कुल टीका लाभार्थियों का 60 फीसदी है.