कोरोना महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण (Corona Vaccination) की शुरुआत हो चुकी है. हेल्थ वर्कर्स के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू करने को कहा है. साथ ही कोविशिल्ड और कोवैक्सिन दोनों टीकों को उपयोग करने की सलाह दी.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि 16 जनवरी से शुरू हुआ हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण भी इसके साथ-साथ किया जाएगा. मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी मनोहर अगनानी के मुताबिक, फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा बेस अपडेट किया जा रहा है. को-विन पोर्टल पर अब तक 61 लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स का डेटा बेस अपलोड किया जा चुका है.
पत्र में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों प्रकार के टीकों (कोविशिल्ड-कोवैक्सिन) के लिए सेशन बनाए जाएं. इसके अलावा पत्र में यह भी कहा गया है कि दोनों टीकों की आवश्यक डोज को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित किया गया है. बाद में इसकी मात्रा को और बढ़ाया जाएगा.
एडिशनल सेक्रेटरी अगनानी ने कहा कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बातचीत के बाद यह सलाह दी गई है कि वे फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण साथ-साथ करें.
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 29,28,053 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. मिनिस्ट्री ने बताया कि 24 घंटे में 5,72,060 हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए गए. हर दिन टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.