कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए वैक्सीन की खोज का काम जारी है, लेकिन इस बीच देश में इसके आने के बाद वितरण को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी संबंध में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन वितरण को लेकर आयोजित बैठक में तय हुआ कि राज्यों के साथ मिलकर केंद्र सरकार फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटाबेस तैयार करेगी. डेटा बेस तैयार रहने से फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन वितरण में कोई समस्या नहीं होगी.
गृह मंत्रालय में गृह सचिव की राज्यों के शीर्ष अफसरों के साथ आज गुरुवार शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक शुरू हुई. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय वैक्सीन आने पर उसे देने के लिए प्राथमिकता तय कर फ्रंट लाइन वर्कर का डेटा बैंक तैयार कर रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
फ्रंटलाइन वर्कर, जिनकी संख्या 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इसमें राज्य पुलिस, सेंट्रल पुलिस, आर्म्ड फोर्सेस, होम गार्ड, सैनिटेशन वर्कर और सिविल डिफेंस जैसी सेवा देने वाले लोग शामिल होंगे.