scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: भोपाल-सूरत में नाइट कर्फ्यू, इंदौर की सड़कों पर निकले एडिश्नल SP-SDM

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 मार्च 2021, 11:37 PM IST

महाराष्ट्र कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेल रहा है. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई.

भोपाल में नाइट कर्फ्यू भोपाल में नाइट कर्फ्यू

हाइलाइट्स

  • देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
  • मुख्यमंत्रियों संग प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
  • टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस करें राज्य: PM मोदी
  • खराब ना होने दें वैक्सीन: पीएम मोदी
11:37 PM (3 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में कल से जिम, स्पोर्ट्स क्लब,गेमिंग जोन रहेंगे बंद

Posted by :- Rachit kumar

अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण सभी पब्लिक और प्राइवेट जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन इत्यादि को कल से बंद रखने का फैसला किया गया है. 

11:33 PM (3 वर्ष पहले)

जांच का दायरा 70000 तक बढ़ाना है: CM नीतीश

Posted by :- Rachit kumar

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा, कोरोना की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने देश के सारे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और उसमें प्रेजेंटेशन भी हुआ  कि पहले क्या स्थिति है और खास करके जिन राज्यों में पहले की तुलना में कोरोना बढ़ रहा है उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जो भी कहना था उन्होंने कहा है लेकिन आप जानते हैं कि हम लोग इसके लिए पहले से ही सचेत हैं अभी तो बिहार की स्थिति वैसी नहीं लेकिन प्रतिदिन हम लोग इस बात को लेकर सजग रहते हैं और आप जानते हैं कहीं से भी कोई बाहर से आते हैं उसको देखना बहुत जरूरी है. देखा गया कि जो लोग बाहर से आए उनकी जब जांच की गई उनमें से कई लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. मैं एक या दो दिनों बाद जिला अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाला हूं और आज भी बातचीत हुई है कि क्या-क्या करना है और जो आप जानते हैं कि टेस्ट का काम बहुत हो रहा था. कोरोना की संख्या घट गई जो मैंने बीच में ही कहा कि इसको फिर से बढ़ाना है और जांच का दायरा 70000 तक बढ़ाना है और RTPCR से जांच ज्यादा हो, इसके लिए बात कर ली है.

11:28 PM (3 वर्ष पहले)

सूरत में भी आज से नाइट कर्फ्यू शुरू

Posted by :- Rachit kumar

वहीं सूरत में आज से नाइट कर्फ्यू का पालन शुरू करने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग कर शहर के अलग-अलग इलाके बंद करा दिए. लोग नाइट कर्फ्यू का सही से पालन करें, इस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

11:23 PM (3 वर्ष पहले)

इंदौर शहर में पुलिस बल के साथ निकले एडिशनल एसपी, एसडीएम

Posted by :- Rachit kumar

वहीं इंदौर शहर में पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम और थानाा प्रभारी निकले हैं. कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पहले ही दिन से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सख्ती दिख रही है.

Advertisement
11:22 PM (3 वर्ष पहले)

भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है

Posted by :- Rachit kumar
8:50 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर गुजरात सरकार ने वसूले 114 करोड़ रुपये

Posted by :- Rachit kumar

गुजरात में एक बार फिर लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोग बेफिक्र होकर बाहर निकल रहे हैं और वो भी बिना मास्क के. गुजरात सरकार ने मास्क को अनिवार्य किया हुआ है. मास्क ना पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वैसे में अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो गुजरात में अब तक सरकार ने 114 करोड़ 12 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. गुजरात विधानसभा में आज सरकार ने अलग-अलग शहरों के जुर्माना वसूलने के आंकड़े दिए हैं.

-अहमदाबाद में 504828 लोगों से 30 करोड़, 7 लाख 32 हजार 840 रुपये वसूले गए. 
-सूरत में 237116 लोगों के पास से 11 करोड़ 88 लाख 02 हजार 100 रुपये वसूले गए हैं. 
-खेड़ा में 151077 लोगों के पास से  8 करोड़ 78 लाख 59 हजार 600 रुपए वसूले गए हैं.
-वडोदरा में 137978 लोगों के पास से  9 करोड़ 66 लाख 33 हजार रुपए वसूले गए हैं. 
-जबकि डांग जैसे आदिवासी जिले में भी 3870 लोगों से 23 लाख 48 हजार वसूल किए गए हैं.  

8:33 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना का ऐसा है हाल

Posted by :- Rachit kumar
8:09 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, आए 23,179 मामले, 2021 में एक दिन में सबसे ज्यादा

Posted by :- Rachit kumar

महाराष्ट्र कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेल रहा है. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई. राज्य में रिकवरी रेट 91.26 प्रतिशत है. फिलहाल 6,71,620 लोग होम क्वारनटीन में हैं. 6,738 लोग इंस्टिट्यूशन क्वारनटीन में हैं. राज्य में 1,52,760 एक्टिव केस हैं.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में कोरोना मामलों के आंकड़े

Posted by :- Rachit kumar

 

कुल केस- 1122

अहमदाबाद- 264
सूरत - 315
वडोदरा- 97
राजकोट- 88

Advertisement
8:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 536 केस, 3 लोगों की मौत

Posted by :- Rachit kumar

दिल्ली में कोरोना के कारण हालात अब बिगड़ने लगे हैं. पिछले 24 घण्टे में  536 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. आज यानी बुधवार को 1 जनवरी के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 2702 तक पहुंच गए हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन में 1438 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक दिल्ली में कुल 6,45,025 मामले हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 10,948 लोग दम तोड़ चुके हैं.

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु कोरोना अपडेट

Posted by :- Rachit kumar

 

आज कुल कितने केस आए - 945

कुल कितने केस हैं -  8,62,364

कितनों की मौत हुई - 12,564

कुल सक्रिय मामले - 5,811

कितने डिस्चार्ज हुए - 8,43,999

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

'तेलंगाना ने सबसे ज्यादा वैक्सीन बर्बाद कीं'

Posted by :- Rachit kumar

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि किस राज्य ने कितनी वैक्सीन बर्बाद कीं. इस सूची में पहला नंबर तेलंगाना का है, जहां 17.6 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो गईं. दूसरा नंबर आंध्र प्रदेश (11.6%) का है. तीसरा नंबर यूपी (9.4%) का है. चौथे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 6.9 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो गईं. औसतन भारत में वैक्सीन वेस्टेज 6.5 प्रतिशत है. 

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

देश के 50 हजार अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन जारी

Posted by :- Rachit kumar


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 50 हजार अस्पताल ऐसे हैं, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अमेरिका ने 14 दिसंबर को वैक्सीनेशन का काम शुरू किया था और 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन दी है. वहीं भारत ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन देना शुरू किया और अब तक 3.68 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इसका मतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर हमारी प्रगति ब्रिटेन से ज्यादा है. 15 मार्च को एक दिन में पूरे विश्व में 80 लाख लोगों को टीका गया गया, जिसमें से भारत ने एक दिन में 30 लाख लोगों को टीका लगाया.  

4:30 PM (3 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा लागू

Posted by :- Rachit kumar

गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा लागू कर दी गई है. बढ़ते कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है. गाजियाबाद में सभी मॉल, स्कूलों और सभी महत्त्वपूर्ण जगहों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी.
हालांकि लॉक डाउन के दौरान से ही 144 धारा लागू है, जिसकी डेट आगे बढ़ाई जाती है. लिहाजा एक बार फिर बढ़ाई गई है. इन सबका कोई खास असर गाजियाबाद में देखने को नहीं मिलता, ये महज एक खानापूर्ति बनकर रह गया है.

Advertisement
4:22 PM (3 वर्ष पहले)

नए मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 60 प्रतिशत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Rachit kumar

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि ये मामले अधिकतर देश के पश्चिमी हिस्से से हैं. नए मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 60 प्रतिशत है जबकि वहां 45 प्रतिशत डेथ केस हैं. 1 मार्च को जहां 7741 नए केस थे. वहीं 15 मार्च को 13,527 केस हो गए.

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

17 राज्यों के 55 जिलों में नए मामलों में100 प्रतिशत का इजाफा: हेल्थ मिनिस्ट्री

Posted by :- Rachit kumar

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल सितंबर में देश में एक दिन में 96000 केस आए थे. एक दिन में सबसे ज्यादा कम केस 9 फरवरी 2021 को थे. उसके बाद से कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले दो हफ्तों में नए मामलों में 47 प्रतिशत इजाफा हुआ है जबकि डेथ रेट 37 प्रतिशत बढ़ा है. 16 राज्यों के 70 जिलों में पिछले 15 दिनों में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं 17 राज्यों के 55 जिलों में नए मामलों में100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 
 

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- कुछ राज्यों में केस बढ़े लेकिन एक्टिव केस अब भी 2% से कम

Posted by :- Rachit kumar

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन एक्टिव केस अब भी 2 प्रतिशत हैं. और डेथ रेट भी 2 प्रतिशत से कम है. पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से कम चल रहा है. 
 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा में हर हफ्ते सोमवार और मंगलवार को विशेष कोरोना टीकाकरण

Posted by :- Rachit kumar

हरियाणा में हफ्ते में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को कोरोना का विशेष टीकाकरण होगा. अब तक 7.50 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते सोमवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी मुख्यंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि  कोविड ऐप्रोप्रिएट बिहेवियर पर अधिक जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट दर 93 प्रतिशत प्रतिदिन टेस्टिंग दर बढ़ाई जाएगी, पहले की तरह 25 से 30 हजार टेस्ट किए जाएंगे. मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.  मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील में कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, वे लोग सावधानी बरतें. सीएम ने कहा कि पात्र लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल और सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

कानपुर जेल में 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव, अब हर सारे बंदियों की होगी जांच

Posted by :- Rachit kumar

कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कानपुर जेल में 10 कैदियों को कोरोना वायरस होने के बाद जेल के डीजी ने आदेश दिया है कि सभी संक्रमित मरीज जेल की कोरोना बैरक में रखे जाएंगे. पूरी जेल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. गौरतलब है कि चौबेपुर अस्थाई जेल से 10 कैदी मुख्य जेल  लाए गए थे. इसके बाद मुख्य जेल में जांच हुई, जिसमें उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इस दौरान जेल में डीएम, सीएमओ सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. अब हर बंदी की जांच की जाएगी.

Advertisement
2:12 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीन बर्बाद होने से रोकें राज्य: PM

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार होनी चाहिए, तेलंगाना-आंध्र प्रदेश-यूपी में वैक्सीन वेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंचा है. ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए. देश में हम करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं, ऐसे में इसी रफ्तार को बढ़ाना होगा इसके लिए वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा. 

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

टेस्टिंग को बढ़ाना होगा: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है, भय का माहौल नहीं बनाना है. हमें जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है और पुराने अनुभवों को फिर से इस्तेमाल में लाना होगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को फिर से गंभीरता से लेना होगा. टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, RT-PCR टेस्ट की संख्या 70 फीसदी से ऊपर लानी होगी. केरल-यूपी-छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है.

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना की वेव को यहीं रोकना जरूरी: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि दुनिया में कई कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की कई लहर सामने आई हैं. हमारे यहां भी कुछ राज्यों में अचानक से केस बढ़ने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश जैसे देशों में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

शिवराज सिंह चौहान भी मीटिंग में हुए शामिल

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:10 PM (3 वर्ष पहले)

मीटिंग में कोरोना पर मंथन जारी, इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक में कोरोना के मामलों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. करीब 70 जिले ऐसे हैं, जहां पर 150 फीसदी से अधिक रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं. महाराष्ट्र में भी करीब अब दोगुनी रफ्तार से केस आ रहे हैं. 15 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब-गुजरात-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां पर वैक्सीनेशन सही तरीके से हुआ है.

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की मीटिंग शुरू

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच कोरोना के मामलों को लेकर बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं.

11:58 AM (3 वर्ष पहले)
11:35 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी सीएम योगी भी नहीं होंगे शामिल

Posted by :- Mohit Grover

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. यूपी सीएम योगी इस वक्त असम में चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उनकी बजाय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. 

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

ममता के शामिल होने की उम्मीद नहीं

Posted by :- Mohit Grover

कोरोना के मसले पर प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद कम है. ममता बनर्जी इन दिनों बंगाल के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उनके स्थान पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी कई बैठकें ऐसी हुई हैं, जिसमें ममता ने हिस्सा नहीं लिया है.

Advertisement
9:29 AM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीनेशन का ये है डाटा

Posted by :- Mohit Grover
9:27 AM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 12.30 बजे होनी है बैठक

Posted by :- Mohit Grover

कोरोना के फिर बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी.

Advertisement
Advertisement