scorecardresearch
 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए केस मिले, 11 लोगों की हुई मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में 6,702 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 61,233 हो गए हैं. इससे पहले सोमवार को एक्टिव केस 60,313 थे. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए केस मिले हैं. इस दौरान महामारी से 11 लोगों की जान गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.62% हो गया है. इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 9,111 मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में देश में 6,702 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 61,233 हो गए हैं. इससे पहले सोमवार को एक्टिव केस 60,313 थे. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटे में कहां कितने केस?
 

राज्य केस
महाराष्ट्र 505
केरल 1528
कर्नाटक 358
तमिलनाडु 521
उत्तर प्रदेश 446
दिल्ली 1017
छत्तीसगढ़   476
हरियाणा 898

 
इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस?
 

राज्य केस
महाराष्ट्र 6,087
केरल 19,714
कर्नाटक 1,904
तमिलनाडु 3,330
उत्तर प्रदेश 3,693
दिल्ली 4,976
छत्तीसगढ़ 2,222
हरियाणा    4,362

       
 सोमवार को कहां कितनी मौतें?

सोमवार को देशभर में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा गुजरात में 6 लोगों की जान गई थी. इसके अलावा यूपी में चार, दिल्ली में तीन, राजस्थान में तीन, महाराष्ट्र में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड,  और तमिलनाडु में 1-1 की मौत हुई थी. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement