दिल्ली से महाराष्ट्र और केरल तक कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 केस सामने आए हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 15,208 हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 3016 केस मिले थे. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में सबसे ज्यादा तेजी से केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 12.48% पहुंच गया है. केरल में गुरुवार को 765, तो महाराष्ट्र में 700 केस सामने आए. महाराष्ट्र में पिछले 5 महीने बाद इतने केस मिले हैं. गुजरात में 381 मामले मिले हैं.
इन 6 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले
राज्य | केस |
केरल | 765 |
महाराष्ट्र | 700 |
दिल्ली | 295 |
गुजरात | 381 |
तेलंगाना | 23 |
एक्टिव केस के मामले में ये राज्य बढ़ा रहे टेंशन
देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. केरल में 3852, महाराष्ट्र में 3016 एक्टिव केस हैं. गुजरात में 2247, कर्नाटक में 1037, दिल्ली में 932, हिमाचल में 798, तमिलनाडु में 726 एक्टिव केस हैं.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
राज्य | एक्टिव केस |
केरल | 3852 |
महाराष्ट्र | 3016 |
गुजरात | 2247 |
कर्नाटक | 1037 |
दिल्ली | 932 |
हिमाचल | 798 |
तमिलनाडु | 726 |
देश में तेजी से बढ़ रहे केस
भारत में बुधवार को 3016 केस मिले थे. 2 अक्टूबर 2022 के बाद यह सबसे ज्यादा केस हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार को देश में 2000 केस मिले थे. यानी सिर्फ एक दिन में 1000 केसों का इजाफा देखने को मिला. हालांकि, कोरोना की इस लहर में भर्ती होने की दर काफी कम है. ऐसे में विशेषज्ञ इसे खतरनाक नहीं मान रहे हैं. भारत में गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने जान गंवाई. इससे पहले बुधवार को 6 लोगों की मौत हुई. वहीं, मंगलवार को कोरोना से 7 लोगों ने जान गंवाई थी. पिछले दो दिन में केरल, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में तेजी से केस बढ़े हैं.
दिल्ली : केजरीवाल ने बुलाई बैठक
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 2363 टेस्ट किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.48% दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 932 हो गई है. बढ़ते हुए केसों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के चलते फिलहाल कोई नया प्रतिबंध नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पैनिक की स्थिति नहीं है. दिल्ली में ऑक्सीजन का 10% हिस्सा ही इस्तेमाल में है. उन्होंने दिल्ली में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लक्षण पाए जाने पर लोगों को कोरोनावायरस टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल को ही फॉलो किया जाएगा.
दिल्ली में सीवेज की हो रही टेस्टिंग
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए सीवेज परीक्षण कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन हफ्ते से दिल्ली में सीवेज की जांच की जा रही है, इसमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरुआती पहचान अहम है. हम अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में भी बढ़े केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 700 केस मिले हैं. इससे पहले राज्य में 27 अक्टूबर को इससे ज्यादा 972 केस मिले थे. हालांकि, राज्य में गुरुवार को किसी की मौत नहीं हुई. मुंबई में कोरोना के 192 केस मिले हैं, यहां एक्टिव केस बढ़कर 846 हो गए हैं. महाराष्ट्र में कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा हो गया. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 12% पहुंच गया है.
देश में अब तक 5.3 लाख लोगों की मौत
देश में अब तक 4,47,12,692 केस सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं महामारी से अब तक 5,30,862 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,41,69,711 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में जनवरी 2020 में सबसे पहला कोरोना का मामला मिला था.