scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली में 28% पॉजिटिविटी रेट, केरल-मुंबई में तेज रफ्तार; देशभर के 25 अपडेट्स

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1527 न‌ए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट भी 27.77% हो गया. यानी हर 100 में से करीब 28 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 909 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 11109 केस मिले हैं. देश में 236 दिन बाद 24 घंटे में इतने केस मिले हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं. देश में केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. केरल में गुरुवार को 3000 केस मिले, जबकि 9 लोगों की जान गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 28% हो गया है, यह सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाने वाला है.

देशभर में कोरोना से जुड़े 25 बड़े अपडेट्स

Advertisement

1- भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11109 केस मिले. 236 दिन बाद देश में एक दिन में इतने मामले सामने आए.
2- देशभर में गुरुवार को 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
3- भारत में एक्टिव केस बढ़कर 49,622 हो गए हैं. 
4- भारत में कोरोना डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29% हो गया है.
5- केरल में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत हुई, यहां पिछले 24 घंटे में 3000 केस मिले हैं.  
6- केरल के अलावा दिल्ली में 3, पंजाब में 2, छत्तीसगढ़ में 2, राजस्थान में 2 लोगों की मौत हुई है. 
7- एक्टिव केस की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 17496 एक्टिव केस हैं. 
8- इसके अलावा दिल्ली में 3962, महाराष्ट्र में 5700, तमिलनाडु में 2684, उत्तरप्रदेश में 2094, राजस्थान में 1474 एक्टिव केस हो गए हैं. 

 

Advertisement



9- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1527 न‌ए मामले आए.इसके अलावा हरियाणा में 855, यूपी में 549, तमिलनाडु में 469, कर्नाटक में 498 केस मिले हैं. 
10 - दिल्ली में कोरोना से 2 तो महाराष्ट्र में 1 की जान गई. 
11-  राजधानी में इससे पहले 18 अगस्त 2022 को एक दिन में 1,964 मामले दर्ज किए गए थे. तब एक दिन में 8 लोगों की मौत भी हुई थी. 
12- दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 27.77% हो गया. यानी हर 100 में से करीब 28 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. 
13- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 909 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर  3962 हो गए हैं.
14- दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 114 केस मिले हैं. यहां एक्टिव केस 396 हो गए हैं. 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. यहां लोगों को मास्क पहनने , जुकाम खांसी या बुखार होने पर वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है.  
15- महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 1086 केस मिले. इस  दौरान एक मरीज की मौत हुई.
16- महाराष्ट्र में एक्टिव केस 5700 हो गए हैं. 
17- मुंबई में पिछले 24 घंटे में 274 केस मिले हैं. शहर में एक्टिव केस 1,635 हो गए हैं. 
18- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 293 केस मिले हैं. 3 लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो मौतें जयपुर में हुईं.
19- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 
20- पंजाब में एक्टिव केस बढ़कर 1092 हो गए हैं.
21- ओडिशा में भी एक्टिव केस 1186 पहुंच गए हैं. 
22- भारत में मिल रहे कोरोना केसों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं.
23- XBB.1.16 कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट है.
24- देशभर में अब तक कोरोना के 4,47,97,269 केस मिल चुके हैं.
25- भारत में अब तक महामारी से 5,31,064 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement