दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,229 नए मामलों की पहचान हुई और 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. दिल्ली में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,21,533 हो गया है. अभी एक्टिव मरीज 28,641 हैं और 1,88,122 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से अब तक 4,770 मौत हो चुकी है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया कि राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 2,540 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 2,110 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 और लोगों की जान चली गई. राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीज 30,486 हैं, जबिक 79,813 लोग इस संक्रमण से पार पाकर ठीक हो चुके हैं. केरल में कोरोना से अब तक 454 मौतें हो चुकी हैं.
दिल्ली विधानसभा में कराई गई कोरोना टेस्टिंग में 3 विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विशेष रवि इससे पहले भी संक्रमित पाए गए थे. वहीं, दिल्ली विधानसभा के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मणिपुर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए और 149 मरीज रिकवर हुए. वहीं, मणिपुर में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई. इस आंकड़े के साथ मणिपुर में कोरोना के 7,971 केस हो गए हैं. इनमें अभी 1,585 एक्टिव केस हैं, जबकि 6,340 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, राष्ट की सेवा में वीकएंड में संसद सदस्यों और अन्य अधिकारियों के 2500 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई.
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नए मरीजों की पहचान हुई और 5,799 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि 53 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5,08,511 मरीज हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस 46,912 हैं. अब तक 4,53,165 लोग डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं, 8,434 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए. कोरोना के 837 मामले जम्मू डिविजन और 392 मामले कश्मीर डिविजन से सामने आए हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना मरीजों के कुछ मामले 55,325 हो गए हैं. इनमें से अभी 18,049 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 36,381 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से अब तक 895 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 23,624 हैं और अब तक 3,945 मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएम ममता ने कहा कि भारत में कोरोना पॉजिटिव रेट 8.53% है और पश्चिम बंगाल में 8.21% है. वहीं, भारत में डिस्चार्ज रेट 77% और यहां 86.40% है. स्थिति सुधरत रही है लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है.
झारखंड विधानसभा का आगामी मॉनसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह मॉनसून सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. इसके मद्देनजर झारखंड विधानसभा परिसर में कोविड-19 टेस्ट के लिए टीम लगाई गई है. विधायक नारायण दास ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होना आवश्यक है, उनके इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं.
महाराष्ट्र में 311 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां अभी तक पुलिस विभाग में कोरोना के 19,385 केस आ चुके हैं.
311 police personnel of Maharashtra Police tested positive for #COVID19 & 5 died in the last 24 hours, taking the total number of infections in the force to 19,385 including 3,670 active cases, 15,521 recovered cases and 194 deaths: Maharasthra Police pic.twitter.com/6N0d61NeOR
— ANI (@ANI) September 14, 2020
17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
17 MPs, including Meenakshi Lekhi, Anant Kumar Hegde and Parvesh Sahib Singh, test positive for #COVID19. pic.twitter.com/sZjNbR7fCg
— ANI (@ANI) September 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात से अधिकतम कोरोना के मामले सामने आए हैं और इन्ही राज्यों सबसे ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. इन सभी राज्यों में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए और 38 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. राज्य में अब कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,598 है जिसमें 3,367 सक्रिय मामले, 6,137 ठीक हो चुके मामले और 77 मौतें शामिल हैं.
Himachal Pradesh records 43 new #COVID19 cases & 38 recoveries today, taking the total positive cases in the state to 9,598 so far, including 3,367 active cases, 6,137 recoveries, and 77 deaths: State Health Department, Himachal Pradesh pic.twitter.com/1hdYkc11Va
— ANI (@ANI) September 14, 2020
793 new #COVID19 cases, 30 recoveries & 7 deaths reported in Rajasthan in the last 24 hours, taking state's positive case tally to 1,03,201 till date, including 84,548 recoveries, 17,410 active cases & 1,243 deaths so far: State Health Department, Rajasthan
— ANI (@ANI) September 14, 2020
77,512 recoveries registered in last 24 hours in India taking the total number of recoveries to 37,80,107 & recovery rate to 78%. More than 60% of active cases are concentrated in 5 States- Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh, Uttar Pradesh & Tamil Nadu: Health Ministry #COVID
— ANI (@ANI) September 14, 2020
ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 4,198 नए मरीजों की पहचान हुई, वहीं 3,363 लोग रिकवर हुए, जबकि राज्य में बीते दिन कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,55,005 हो गई है. इनमें से 1,18,642 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव मरीज 35,673 हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 637 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. यह आदेश नगर निगम ने लिया है. शहर में करीब 30 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है.
सोमवार सुबह जारी किए गए कोरोना से जुड़े आंकड़े...
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में 9,78,500 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ यहां कुल कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े 5,72,39,428 पहुंच गए हैं.
इन 13 राज्यों में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 100 से 1000 के बीच है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 822 पहुंच गई. राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,58,389 हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी एवं पटना में 4-4, कटिहार में 2 तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 822 हो गई. राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,58,389 लोगों में से अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हुए हैं. 14513 मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार में अबतक कुल 48,84,417 मरीजों की जांच हुई है.
पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका में 1,000-1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 874 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 17 अप्रैल का है जब एक ही दिन में 12,430 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
पिछले 24 घंटे में विश्व भर के देशों में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 5,537 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. एक दिन में नए मामलों का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 6 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे जब 24 घंटे में कुल नए कोरोना मरीजों की संख्या 306,857 तक पहुंच गई थी.