scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases Updates: भारत में कोरोना मामले 48 लाख पार, इन 10 राज्यों में 100 से कम मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 7:47 PM IST

भारत में कोरोना के आंकड़े भय पैदा कर रहे हैं. यहां रोजाना करीब 95 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना मामलों की संख्या 48 लाख के पार जा चुकी है और 79 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद भारत में 10 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के कारण 100 से कम मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, 8 राज्य ऐसे हैं जहां हर राज्य में 3900 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Corona Cases In India Corona Cases In India

हाइलाइट्स

  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत
  • पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में रिकॉर्ड 307,000 नए केस
  • विश्व में 24 घंटे में कोरोना से 5,537 लोगों की गई जान
  • देश में एक दिन में मिले 92 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: 3,229 नए मामले, 26 की मौत

Posted by :- Malaika Imam

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,229 नए मामलों की पहचान हुई और 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. दिल्ली में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,21,533 हो गया है. अभी एक्टिव मरीज 28,641 हैं और 1,88,122 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से अब तक 4,770 मौत हो चुकी है.

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

केरल: 24 घंटे में 2,540 नए मामले, 15 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया कि राज्य में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 2,540 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 2,110 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 और लोगों की जान चली गई. राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीज 30,486 हैं, जबिक 79,813 लोग इस संक्रमण से पार पाकर ठीक हो चुके हैं. केरल में कोरोना से अब तक 454 मौतें हो चुकी हैं.

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: 3 विधायक कोरोना संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam

दिल्ली विधानसभा में कराई गई कोरोना टेस्टिंग में 3 विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विशेष रवि इससे पहले भी संक्रमित पाए गए थे. वहीं, दिल्ली विधानसभा के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

मणिपुर: 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Malaika Imam

मणिपुर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए और 149 मरीज रिकवर हुए. वहीं, मणिपुर में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई. इस आंकड़े के साथ मणिपुर में कोरोना के 7,971 केस हो गए हैं. इनमें अभी 1,585 एक्टिव केस हैं, जबकि 6,340 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
7:18 PM (4 वर्ष पहले)

संसद सदस्यों के कोरोना सैंपल की जांच

Posted by :- Malaika Imam

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, राष्ट की सेवा में वीकएंड में संसद सदस्यों और अन्य अधिकारियों के 2500 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई.

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के कुल 5,08,511 मामले

Posted by :- Malaika Imam

तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नए मरीजों की पहचान हुई और 5,799 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि 53 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5,08,511 मरीज हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस 46,912 हैं. अब तक 4,53,165 लोग डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं, 8,434 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक  895 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए. कोरोना के 837 मामले जम्मू डिविजन और 392 मामले कश्मीर डिविजन से सामने आए हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना मरीजों के कुछ मामले 55,325 हो गए हैं. इनमें से अभी 18,049 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 36,381 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से अब तक 895 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में 23,624 एक्टिव केस: सीएम ममता

Posted by :- Malaika Imam

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 23,624 हैं और अब तक 3,945 मरीजों की मौत हो  चुकी है. सीएम ममता ने कहा कि भारत में कोरोना पॉजिटिव रेट 8.53% है और पश्चिम बंगाल में 8.21% है. वहीं, भारत में डिस्चार्ज रेट 77% और यहां 86.40% है. स्थिति सुधरत रही है लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है. 

5:25 PM (4 वर्ष पहले)

मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य 

Posted by :- Malaika Imam

झारखंड विधानसभा का आगामी मॉनसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह मॉनसून सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. इसके मद्देनजर झारखंड विधानसभा परिसर में कोविड-19 टेस्ट के लिए टीम लगाई गई है. विधायक नारायण दास ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होना आवश्यक है, उनके इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं.

Advertisement
3:51 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 311 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में 311 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां अभी तक पुलिस विभाग में कोरोना के 19,385 केस आ चुके हैं.   

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

17 सांसद संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में 1 लाख से ज्यादा केस

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात से अधिकतम कोरोना के मामले सामने आए हैं और इन्ही राज्यों सबसे ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. इन सभी राज्यों में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल कोरोना अपडेट

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए और 38 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. राज्य में अब कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,598 है जिसमें 3,367 सक्रिय मामले, 6,137 ठीक हो चुके मामले और 77 मौतें शामिल हैं.

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 793 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटे में 77.5 हजार लोग हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा: 4,198 नए संक्रमित, अब तक 637 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 4,198 नए मरीजों की पहचान हुई, वहीं 3,363 लोग रिकवर हुए, जबकि राज्य में बीते दिन कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,55,005 हो गई है. इनमें से 1,18,642 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव मरीज 35,673 हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक  637 लोगों की जान जा चुकी है. 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

ठाणे में मास्क नहीं तो 500 रुपये जुर्माना

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. यह आदेश नगर निगम ने लिया है. शहर में करीब 30 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

इन देशों में सबसे ज्यादा मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
जॉन्स हॉपकिन्स द्वारा जारी आंकड़े
10:06 AM (4 वर्ष पहले)

इन 8 राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही

Posted by :- Ajit Tiwari
इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर
Advertisement
10:04 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में करीब 10 लाख एक्टिव केस

Posted by :- Ajit Tiwari

सोमवार सुबह जारी किए गए कोरोना से जुड़े आंकड़े...

  • 24 घंटे में सामने आने वाले मरीजों की संख्या- 92,071 
  • 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 1,136
  • एक्टिव केस -  9,86,598 
  • ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 37,80,108
  • कुल मौतें-  79,722
  • कुल कोरोना मामले- 48,46,428
     
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

1000 से 3000 के बीच मौत वाले राज्य

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में 1 लाख से ज्यादा केस
9:53 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में हुए 9.7 लाख टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में 9,78,500 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ यहां कुल कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े 5,72,39,428 पहुंच गए हैं.

देश में हो चुकी 5.7 करोड़ लोगों की कोरोना टेस्टिंग
9:48 AM (4 वर्ष पहले)

13 राज्यों में 1000 से कम मरीजों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

इन 13 राज्यों में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 100 से 1000 के बीच है.

कोरोना अपडेट
9:44 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में 1,58,389 कोरोना मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 822 पहुंच गई. राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,58,389 हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी एवं पटना में 4-4, कटिहार में 2 तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 822 हो गई. राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,58,389 लोगों में से अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हुए हैं. 14513 मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार में अबतक कुल 48,84,417 मरीजों की जांच हुई है.
 

Advertisement
9:42 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका-भारत में 1000 से ज्यादा मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका में 1,000-1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 874 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 17 अप्रैल का है जब एक ही दिन में 12,430 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
 

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

इन 10 राज्यों में 100 से कम मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
इन राज्यों में सबसे कम मौतें
9:40 AM (4 वर्ष पहले)

एक दिन में 3 लाख से ज्यादा केस

Posted by :- Ajit Tiwari

पिछले 24 घंटे में विश्व भर के देशों में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 5,537 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. एक दिन में नए मामलों का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 6 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे जब 24 घंटे में कुल नए कोरोना मरीजों की संख्या 306,857 तक पहुंच गई थी.
 

Advertisement
Advertisement