scorecardresearch
 

Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में आए 60,975 नए केस, अब तक 58,390 मौतें

Coronavirus, Covid-19 Latest News Updates, Corona in India: भारत में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31.5 लाख के पार जा चुकी है, वहीं 58.3 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement
X
दक्षिण भारत में कोरोना की रफ्तार तेज
दक्षिण भारत में कोरोना की रफ्तार तेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना मामले 31.5 लाख पार
  • 58.5 हजार से ज्यादा की गई जान
  • मनोहरलाल खट्टर कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही. भारत में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31.6 लाख के पार जा चुकी है, वहीं 58.3 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. इस समय भारत में 7 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं और 24 लाख मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं.

Advertisement

नेताओं में हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खट्टर ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, साथ ही हाल के दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारनटीन होने और कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास से जुड़े करीब एक दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. स्पीकर के पहले विधानसभा के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल आज से फिर ड्यूटी पर लौट रहे हैं. लव अग्रवाल कोरोना को मात दे चुके हैं. 14 अगस्त को उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. लव अग्रवाल के बाद एक और स्वास्थ्य विभाग के एक और अफसर कोरोना संक्रमित हुए थे. लव अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान रोजाना केंद्र सरकार की ओर से कोरोना आंकड़ों की जानकारी देते थे.

Advertisement

मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 8 बजे जारी कोरोना के आंकड़े...

देश में कोरोना अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 31,67,324
कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 58,390
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 24,04,585
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 848 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 60,975
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस 7,04,348

 

दक्षिण भारत में कोरोना की रफ्तार तेज

दक्षिण भारत में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही. आंध्रप्रदेश में सोमवार को 8601 नए मरीज सामने आए जबकि  86 मरीजों ने दम तोड़. आंध्रप्रदेश में कुल कोरोना मामले 3.5 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं कर्नाटक में सोमवार को करीब 6 हजार नए मरीज सामने आए इसमें से करीब 2 हजार मरीज सिर्फ बेंगलुरू के हैं.

भारत में कोरोना मामलों के राज्य के अनुसार आंकड़े...

मिजोरम में कोरोना से एक भी मौत नहीं

MP की जेल में कोरोना विस्फोट

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर की जेल में फिर से कोरोना धमाका हुआ है. सोमवार के 26 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जेल में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जेल में अब तक कुल 107 कैदी संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अलीराजपुर जेल में करीब 2 हफ्ते पहले खरगोन और बड़वानी से ट्रांसफर होकर आए कैदियों में कोरोना पाया गया था, जिसके बाद जेल में तेजी से कोरोना फैल गया.

Advertisement

सड़क पर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव

सहारनपुर में सड़क पर मिले एक अज्ञात शव ने पुलिसकर्मियों के होश उड़ा दिए. दरअसल शव मिलने की खबर जब पुलिस पहुंची और शव के कपड़ों की तलाशी ली तो मृतक की जेब से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निकली. रिपोर्ट में नाम भी दर्ज है लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. कोरोना मृतक के शव के आसपास जाने और उसके संपर्क में आने के चलते पुलिसकर्मियों में दहशत है.

कोरोना और बाढ़ से जूझ रहे बिहार में चुनाव पर रोक की मांग, SC में PIL दायर

खिलाड़ी कर रहे मजदूरी

कोरोना काल में खेलों पर पाबंदी होने से कई खिलाड़ियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हिमाचल के मंडी में स्टेट लेवल का पहलवान मजदूरी करके घर चलाने के लिए मजबूर है. कांगडा जिले के गोलू पहलवान ने 90 किलो भार वर्ग में कई मेडल जीते हैं, लेकिन अब तमाम प्रतियोगिताएं बंद होने के चलते वो घर चलाने के लिए सरकारी अनाज गोदाम में बोरियां ढो रहा है.

उसेन बोल्ट को कोरोना 

8 बार के ओलंपिक चैंपियन चैंपियन उसेन बोल्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसेन ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. हाल ही में अपने जन्मदिन के दौरान बोल्ट ने एक पार्टी दी थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया था. इसके बाद ही उनके कोरोना संक्रमित होने की अटकलें लग रही थीं. जिसके बाद बोल्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर ये जानकारी दी. 

Advertisement

दिल्ली: कोरोना से गई MCD कर्मचारी की जान, परिवार को केजरीवाल सरकार ने दी एक करोड़ की मदद

ऑकलैंड में लॉकडाउन

कोरोना संकट के चलते न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में लॉकडाउन की अवधि और आगे बढ़ा दी गई है और नियम ज्यादा सख्त कर दिए गए हैं. सोमवार से पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सभी के लिए फेस मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement