scorecardresearch
 

Corona Virus India Updates: भारत में 7 महीने में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस आए 2 लाख से नीचे

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए. कोरोना से ठीक होकर 362 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौतें हुई हैं. पिछले 8 महीने से अधिक समय में सामने आए संक्रमण के मामलों में यह सबसे कम आंकड़ा है.

Advertisement
X
Corona Virus India Updates
Corona Virus India Updates

भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामले राहत के संकेत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 7 महीनों में पहली बार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे आई है. इससे पहले आखिरी बार 26 जून 2020 को कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख से नीचे दर्ज की गई थी.

Advertisement

देश में इस वक्त कोरोना के करीब 1.97 लाख एक्टिव केस हैं. वहीं, कुल मामलों की संख्या 1,05,82,647 पहुंच गई है, जिसमें से 1,02,27,852 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,593 की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में भी लगातार मामले कम होते दिख रहे हैं.

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए तथा 8 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 8 महीने से अधिक समय में सामने आए संक्रमण के मामलों में यह सबसे कम आंकड़ा है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.32 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने बताया कि शहर में अब तक संक्रमण के कुल 6,32,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए. कोरोना से ठीक होकर 362 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौतें हुई हैं.

Advertisement
  • कुल पॉजिटिव मामले: 6,32,590
  • सक्रिय मामले: 2,335
  • कुल डिस्चार्ज: 6,19,501
  • कुल मौतें: 10,754

महाराष्ट्र, केरल, बंगाल में जान गंवाने वालों की दैनिक संख्या दहाई में
महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल ही देश में ऐसे राज्य रह गए हैं जहां कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की दैनिक संख्या दो अंकों में है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह पता चला. इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 50 लोगों की, केरल में 21 की, पश्चिम बंगाल में 12 संक्रमितों की कोविड-19 से मौत हुई वहीं अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इस अवधि में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 10 से भी कम रही. बीते 24 घंटे में भारत में 150 से भी कम लोगों की मौत हुई जो करीब 8 महीने की अवधि में सबसे कम है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,924 केस
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,924, गोवा में 53, जम्मू कश्मीर में 82 और मेघालय में तीन नए मामले सामने आए जिससे इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमितों की संख्या क्रमश:19,92,683 , 52,458, 1,23,425 और 13,707 हो गई. महाराष्ट्र में इस महामारी के 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,473 पर पहुंच गई है. 

Advertisement

सोमवार को यहां 3,854 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अबतक 18,90,323 मरीज स्वस्थ हुए हैं. महाराष्ट्र में अभी 50,680 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुम्बई में 395 नए मरीज सामने आए जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या में 3,03,152 हो गई जबकि 7 और मरीजों की जान चले से यहां इस महामारी से अबतक 11,251 की मौत हो चुकी है. 

गोवा में 53 नए मामले 
गोवा में 24 घंटे में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई. प्रदेश में इस दौरान काविड-19 के 66 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही 50,837 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में अबतक 756 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं. सोमवार को प्रदेश में 1,085 नमूनों की जांच हुई. 

देखें- आजतक LIVE TV

जम्मू कश्मीर में 82 मामले
जम्मू कश्मीर में 82 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,23,425 हो गई तथा एक मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 1,922 हो गई. प्रदेश में 1,111 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 1,20,392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

मेघालय में पिछले 8 महीने में सोमवार को सबसे कम 3 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 13,707 हो गई. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में 3 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अबतक 13,415 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 148 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अबतक 144 मरीज अपनी जांच गंवा चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement