Corona Virus Latest Updates: कोरोना की बेकाबू रफ्तार डराने लगी है. पहली बार नए आंकड़े एक लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले एक महीने में कोरोना महामारी से 7,553 लोगों की जान गई है और एक्टिव केस की संख्या में साढ़े पांच लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना काल में पहली बार देश में 24 घंटे में कोरोना के 103558 नए केस आए हैं. वहीं 24 घंटे में 478 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में एक दिन में 57 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इनमें अकेले मुंबई में रिकॉर्ड 11 हजार से ज्यादा केस हैं.
भारत में फरवरी में एक दिन में दर्ज किए जाने वाले आंकड़े 10 हजार के नीचे पहुंच गए थे, वो अब अप्रैल के पहले हफ्ते में 1 लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले साल 30 जनवरी को देश में पहला कोरोना केस मिला था. सितंबर में आंकड़ा करीब 98 हजार तक चला गया, लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर ने डरा दिया है.
Coronavirus India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 5 मार्च 2021 तक के कोरोना के आंकड़े...
Coronavirus India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 5 अप्रैल 2021 तक के कोरोना के आंकड़े...
पिछले एक महीने में इतने बढ़ गए कोरोना के आंकड़े...
भारत के कुल सक्रिय मामले 7,41,830 तक पहुंच चुके हैं. पांच राज्यों अर्थात महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और पंजाब में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं. देश के 14 राज्यों में सक्रिय मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं, जिसमें तीन राज्यों में 35 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्य...
पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,03,558 नए दैनिक मामले दर्ज किए गए. इन नए मामलों में सबसे ज्यादा केस वाले 5 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. महाराष्ट्र ने 57,074 दैनिक नए मामलों के साथ सर्वाधिक संख्या दर्ज कराई है. 5,250 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ का स्थान इसके बाद आता है जबकि कर्नाटक में 4,553 नए मामले दर्ज किए गए.
पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में दर्ज हुए सबसे ज्यादा केस...
ऐसे में तमाम प्रभावित राज्यों और केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. आउट ऑफ कंट्रोल मामलों को लेकर कल प्रधानमंत्री मोदी ने हाईलेवल बैठक भी की. इस मीटिंग में पीएम ने जन भागीदारी और जन आंदोलन पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने 5 स्ट्रेटजी - टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड गाइडलाइन के मुताबिक बर्ताव और वैक्सीनेशन की रणनीति अपनाने पर जोर दिया.
हाईलेवल मीटिंग में उन 10 राज्यों के कोरोना ग्राफ पर चर्चा हुई जहां देश के 91 फीसदी केस आ रहे हैं. पीएम ने निर्देश दिए कि सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय टीम भेजी जाए जो वहां स्थिति कंट्रोल में करने को लेकर एक्शन प्लान तय करेगी.