लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,480 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 88,977 मरीजों के ठीक होने की खबर है. इसी के साथ देश में ठीक होने वाले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,85,80,647 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की 1,587 नई मौतें हुई हैं, इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है.
भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है. भारत में 73 दिनों बाद कोरोना के मरीजों की संख्या (एक्टिव मामले) 8 लाख से नीचे आई है. वर्तमान में देश में कोरोना के 7,98,656 एक्टिव केस हैं.
India reports 62,480 new #COVID19 cases, 88,977 discharges & 1,587 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,97,62,793
Total discharges: 2,85,80,647
Death toll: 3,83,490
Active cases: 7,98,656 (below 8 lakh after 73 days)
Vaccination: 26,89,60,399 pic.twitter.com/hhd9c2krzs
— ANI (@ANI) June 18, 2021
लगातार 36वें दिन देश में दैनिक तौर पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.03 फीसदी हो चुका है. यही नहीं, कोरोना के साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से नीचे यानी 3.80 फीसदी है.
#COVID19 | A total of 38,7167,696 samples tested up to June 17. Of these, 19,29,476 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/OjgI7lftDJ
— ANI (@ANI) June 18, 2021
पिछले 11 दिनों की बात करें तो डेली पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम, 3.24 फीसदी रहा है. इस बीच कोरोना की टेस्टिंग संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अभी तक देश में 38.71 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए.
वहीं, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है. देश भर में 26.89 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.