scorecardresearch
 

Coronavirus Latest Updates: दिल्ली में 9 महीने बाद 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,067 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. वहीं, 94 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,252 हो गई है. वहीं, एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार 5वें दिन 100 से कम रही.

Advertisement
X
Coronavirus Latest Updates
Coronavirus Latest Updates

दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों ने काफी राहत दी है, लेकिन एक्सपर्ट्स की चेतावनी ने परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए और इस दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 10 महीने में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी एक दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बाद अब यह 0.18 फीसदी है. वहीं मृतकों की संख्या 10,882 है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार के आंकड़ों पर कहा कि दिल्ली के लोगों की सामूहिक इच्छा शक्ति की वजह से संक्रमण पर धीरे-धीरे जीत मिल रही है. उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार. आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई. दिल्लीवासियों को बधाई. कोरोना के मामले भी कम हो चुके हैं, टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी. हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है.'

सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट में कहा , 'कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आज किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. दिल्ली की सामूहिक इच्छा शक्ति से अब धीरे-धीरे संक्रमण पर जीत हासिल हो रही है. मैं एहतियात बरतने के लिए दिल्ली की जनता और संक्रमण से निपटने के लिए संघर्ष करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.' दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में 1,052 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,260 हो गई है.

Advertisement

70 प्रतिशत से अधिक आबादी अति संवेदनशील 
इसी बीच नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने मंगलवार को बताया कि नए मामलों और मरीजों की मौत में कमी आई है. लेकिन साथ ही उन्होंने चेताते हुए कहा कि पिछले राष्ट्रीय सीरो-सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी अभी भी अति संवेदनशील कैटेगरी में है. वी के पॉल ने कोरोना वायरस के टीकाकरण के जरिए हर्ड इम्युनिटी (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) को हासिल करने पर भी जोर दिया.

लगातार 5वें दिन 100 से कम मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,067 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. वहीं, 94 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,252 हो गई है. वहीं, एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार 5वें दिन 100 से कम रही.

सक्रिय मामलों की संख्या 1.4 लाख  
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,41,511 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,61,608 है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त में 20 लाख के पार चली गई थी. इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी. 28 सितंबर को देश में कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement