scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए केस, 690 लोगों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अक्टूबर 2020, 11:53 PM IST

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामलों का आंकड़ा 77,61,312 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में हुई 690 मौतों के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1,17,306 हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,882 नए मामले और महाराष्ट्र में 7,539 नए मामले मिले हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus live updates, Covid-19 tracker Coronavirus live updates, Covid-19 tracker

हाइलाइट्स

  • 24 घंटे में कोरोना के 73,979 मरीज हुए ठीक
  • देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 6,95,509
  • देश में 1,17,306 लोगों की मौत
10:49 AM (4 वर्ष पहले)

सभी राज्यों के कोरोना के आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari
राज्यवार कोरोना अपडेट
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना से 35 और मरीजों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,163 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,882 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3.44 लाख से अधिक हो गया. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,237 हो गई जबकि पिछले दिन यह संख्या 24,217 थी. बुलेटिन के अनुसार मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,44,318 हो गई है.
 

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 198 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,539 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,25,197 हो गए हैं. संक्रमण से 198 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 42,831 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 16,177 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इस प्रकार संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 14,31,856 हो गई है. 

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ्य होने की दर 88.10 प्रतिशत है वहीं मृत्यु दर 2.64 प्रतिशत है. मुंबई में संक्रमण के 1,463 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 2,47,332 हो गए. वहीं 49 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 9,961 हो गई. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जिले में संक्रमण के 15,732 मामले हैं और दिन में एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 355 हो गई है.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

शुक्रवार को जारी आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामले - 54,366 
  • 24 घंटों में कोरोना से मौत का आंकड़ा- 690
  • 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 73,979
  • कुछ ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 69,48,497 
  • एक्टिव केस- 6,95,509
  • कुल मौतें- 1,17,306
Advertisement
Advertisement