scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus : महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर करीब 60 हजार केस, रायपुर-छिंदवाड़ा में संपूर्ण लॉकडाउन

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अप्रैल 2021, 11:48 PM IST

Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मंगलवार को कोविड (Covid) के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो दिल्ली में नए आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड बनाया. कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के 6 राज्यों ने अपने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है. वहीं, रायपुर में 9 अप्रैल से 10 दिन के लिए फुल लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.

MP के छिंदवाड़ा में भी संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. (फाइल फोटो) MP के छिंदवाड़ा में भी संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. (फाइल फोटो)
11:33 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वैक्सीन की किल्लत

Posted by :- Naveen Rai

वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक वैक्सीन की कमी के चलते लोगोंं को पहला डोज देने का कार्यक्रम तीन-चार दिनों तक टाल दिया गया है. राजधानी से अगले दो दिनों में वैक्सीन की अगली खेप आएगी. जिसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. फिलहाल सभी जिलों में वैक्सीन की आपूर्ति बंद है, इसलिए दूसरे डोज़ के लिए ही सिर्फ स्टॉक किया गया है.

11:26 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना: लखनऊ प्राधिकरण ने जारी किए दिशानिर्देश

Posted by :- Naveen Rai

कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित बड़े पार्को में सुबह-शाम टहलने आने वाले व्यक्तियों के लिये पार्क सुबह 7 बजे से 10 बजे तथा शाम को 4 से 8 बजे के मध्य ही खुले रहेंगे.
- पार्क में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना आवश्यक होगा.  
- सभी आगन्तुकों / स्टाफ द्वारा कोविड -19 के प्रोटोकाल्स का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जायेगा.  
- 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति,  एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति , गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष आयु से नीचे के बच्चों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. 
-  पार्क में कोविड -19 प्रोटोकाल्स के निर्देशो को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाएगा.
 

10:37 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में कोरोना के 3575 नए मामले, 22 लोगों की मौत

Posted by :- Naveen Rai

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2217 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2217 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 18684 हो गई है. अहमादबाद में 804, सूरत में 621, राजकोट में 395, वडोदरा में 351, पाटन में 111 नए मामले सामने आए हैं.

9:31 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे के भीतर करीब 60 हजार नए मामले

Posted by :- Naveen Rai

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भयानक होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 59,907 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 322 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत हो गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या  5,01,559 है. मौजूदा समय में  25,78,530 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 21,212 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.

Advertisement
9:23 PM (3 वर्ष पहले)

MP: छिंदवाड़ा में भी संपूर्ण लॉकडाउन, राज्य में 5 दिन ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर

Posted by :- Naveen Rai

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं.  कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से  शाम 6 बजे तक खुलेंगे. वहीं, शनिवार और रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे.  प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों  में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. सूबे के जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. पूरे छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं, शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर  प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,023 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में अबतक 8,964 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. कल प्रदेश में 1,86,948 सैंपल की जांच हुई थी. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते  40 मरीजों की मौत हुई है. सूबे की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 नए मामले सामने आए हैं.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में भी कोरोना से हाल बेहाल

Posted by :- Naveen Rai

महाराष्ट्र के मुबंई में भी कोरोना से हाल बेहाल नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. शहर में डबलिंग रेट 35 दिन पर पहुंच गया है. मुंबई में मौजूदा समय में 789 इमारतें सील हैं. वहीं,सक्रिय मामलों की संख्या 81,886 हो गई हैं.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 5,506 नए केस, 20 लोगों की मौत

Posted by :- Naveen Rai

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 24 नवम्बर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या सबसे ज्यादा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.1 फीसदी हो गई है. यह 1 दिसम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 1 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी थी. सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,133 हो गया है. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,455 हो गई है. 9 दिसम्बर 2020 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. 9 दिसम्बर को सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 थी.

7:22 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan में कोरोना के 2801 नए मामले 12 लोगों की मौत

Posted by :- Naveen Rai

राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार 146 हो गई है.

Advertisement
6:58 PM (3 वर्ष पहले)

गुरुग्राम: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं. तमाम सेक्टर्स  से जुड़े लोगों को मास्क और आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य करने का आदेश जारी किया गया है. मैरेज लॉन एसोसिएशन से भी अगले दो महीने में होने वाली शादियों के शेड्यूल संबंधित थाना प्रभारी को जारी करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि जिले में 20 मार्च के बाद से अभी तक कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रेटर मुंबई नगर निगम: छात्रों, नर्सों और ड्राइवर्स को रियायत

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच जारी गाइडलाइंस को लेकर ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कुछ लोगों के लिए सुबह सात बजे से रात के 10 बजे तक कुछ लोगों के मूवमेंट को लेकर रियायत बरती है. नगर निगम के मुताबिक बुजुर्गों की नर्स, मेड, डिलीवरी सर्विस,परीक्षा देने वाले छात्रों को इस दौरान आने जाने की छूट रहेगी.

6:28 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़: कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी की. गैर जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को रात 10:30 से सुबह पांच बजे तक बाहर निकलने पर मनाही है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर घूमने या फिर ट्रैवेल करने की मनाही रहेगी. 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur COVID-19: नागपुर में पिछले 24 घंटे में 66 मौतें

Posted by :- Sana Zaidi

नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की जान गई है. वहीं, 5338 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

5:38 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu Corona: तमिलनाडु में करीब 4 हजार नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में आज (मंगलवार) को कोरोना के 3,986 नए मामले सामने आने आए हैं. इस दौरान 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9,11,110 हो चुकी है. तमिलनाडु में अब तक कुल 12,821 लोगों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो चुकी है. एक्टिव मामलों की बात करें तो राज्य में 27,743 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement
5:33 PM (3 वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Lockdown: शिवपुरी में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा. जो शनिवार यानी 10 अप्रैल में रात 10 बजे से 12 तारीख यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी.

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

IIT Roorkee: 60 कोरोना केस मिलने से हड़कंप, 5 होस्टल सील

Posted by :- Sana Zaidi

आईआईटी रुड़की में कोरोना के 60 केस पॉजिटिव (Covid Positive) मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद 5 होस्टल को सील किया गया है. बताया जा रहा है कि स्टाफ और स्टूडेंट्स में कोरोना की पुष्टि है. 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कुम्भ अस्पताल में रेफर किया गया है. साथ ही स्टूडेंट्स के बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है.

5:15 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर 220 केस दर्ज

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार ने राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया है. जिसे लेकर सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 220 केस दर्ज किए गए हैं. 

4:45 PM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 अप्रैल से लागू होगा फुल लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

Raipur Lockdown News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. यह लॉकडाउन 9 अप्रैल से शुरू होगा.

Advertisement
4:34 PM (3 वर्ष पहले)

Karnataka Corona Updates: बेंगलुरु में आज से धारा 144 लागू

Posted by :- Sana Zaidi

Section 144 Imposed in Bangalore: कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने बेंगलुरु में आज (मंगलवार) से धारा 144 लागू कर दी है. आदेश के अनुसार स्वीमिंग पूल और जिम पर भी रोक रहेगी.

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand: बिना कोरोना टेस्ट के जेल में नहीं जाएंगे कैदी

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तराखंड में कोरोना मामलों में उछाल को देखते हुए प्रशाशन बेहद सतर्कता बरत रहा है. अब जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य के प्रति जेल प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब जब  कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, ऐसे में जेल प्रशाशन ने बिना टेस्ट के किसी भी कैदी को जेल में नहीं रखने का फैसला किया है. सभी कैदियों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है. साथ ही नए आने वाले कैदियों को भी सात दिनों के लिए क्वारनटीन किया जाएगा. 

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

Covid-19: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

Posted by :- Sana Zaidi
3:47 PM (3 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में धारा 144 लागू

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से धारा 144 लगा दी गई है, ताकि एक जगह ज्यादा लोग एकत्रित न हों.

2:59 PM (3 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
2:33 PM (3 वर्ष पहले)

केमिस्ट पर उपलब्ध हो वैक्सीन- AAP

Posted by :- Ajit Tiwari

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार से हमारा कहना है कि वैक्सीन सभी को दी जाए. ये वैक्सीन केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई है. सरकार  बता नहीं पा रही है कि इस पर नियंत्रण क्यों किया गया है. लोगों का हक है कि उन्हें वैक्सीन लगे. यह कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है.

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

पूरे पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत राज्य में रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. यह सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा.

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में खत्म हो रही वैक्सीन

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कमी है. 2-3 दिन में दूसरी डोज वालों को भी देना मुश्किल हो जाएगा. कल 1.76 लाख डोज थी जो अब और कम हुई होगी. केंद्र सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. 

1:56 PM (3 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी ने वैक्सीन नीति को लेकर किया प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari
1:45 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में क्या बंद और क्या खुला?

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही दिन में भी कई पाबंदियां लगाई हैं.

Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

'युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा संक्रमित'

Posted by :- Ajit Tiwari

लोकनायक अस्पताल (दिल्ली) के MD डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना की यह लहर बहुत तेजी से फैल रही है. इसकी गति पहले से तेज है. पहले 60 साल से उपर के मरीज ज्यादा आ रहे थे. इस बार युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा आ रहे हैं. हमने 1000 बेड बढ़ा दिए हैं. ICU के भी 200 बेड बढ़ाए गए हैं. 

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

...क्यों पड़ी दिल्ली में नाईट कर्फ़्यू की ज़रूरत?

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाईट कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है. दरअसल इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं कि काफी बड़ी संख्या में पार्टियां, शादियां हो रही हैं और इस दौरान अनावश्यक तौर पर लोग इकट्ठे होते हैं और यहां लोग बेहद क्लोज कॉन्टेक्ट में आ जाते हैं, इससे बचाने के लिए फैसला लिया है.

1:34 PM (3 वर्ष पहले)

एमपी-छत्तीसगढ़ बस सेवा पर रोक

Posted by :- Ajit Tiwari

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच बस सेवा पर रोक लगा दी है. एमपी की सरकार ने यह फैसला बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए किया है.

12:35 PM (3 वर्ष पहले)

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज़ दी गईं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है.

Advertisement
11:30 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 5,928 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है, वहीं जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे.

इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है. पिछले 24 घंटे में 1,176 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है जबकि 6,03,495 मरीज उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कार में अकेले व्यक्ति को भी पहनना होगा मास्क- HC

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मास्क एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है जो कोरोना को फैलने से रोकता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन सभी 4 याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया था कि प्राइवेट कारों में अकेले चलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए चालान न किया जाए. कोर्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर एक कार में केवल एक व्यक्ति भी है तो वह एक सार्वजनिक स्थान है.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% से ज़्यादा, बढ़ाए जाएंगे अस्पतालों के बेड

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% या उससे ज़्यादा चल रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में बेड बढ़ा रही है, पिछले तीन दिन में 2,000 से ज़्यादा बेड बढ़ चुके हैं, आने वाले दो-तीन दिन में 2,000-2,500 बेड और बढ़ जाएंगे. 

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

'दून स्कूल ' में अब तक 7 स्कूली बच्चे और 5 टीचर कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बन रहे हैं. स्कूल में रह रहे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं. अपने नियमों का पालन करने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध 'दून स्कूल ' में अब तक 7 स्कूली बच्चे और 5 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है. देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

Advertisement
9:11 AM (3 वर्ष पहले)

देश में 25.14 करोड़ लोगों की हो चुकी टेस्टिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
9:10 AM (3 वर्ष पहले)

पुणे में 24 घंटों में 10,226 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
9:09 AM (3 वर्ष पहले)

गहलोत की मांग- 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी लगे टीका

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इसके लिए एकीकृत एसओपी निर्धारित करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किए जाने की बात की है.

गहलोत का पत्र
9:06 AM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 3,722 नए केस, 18 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
9:05 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में एक दिन में 62 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
9:03 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 24 घंटों में 10,030 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
9:02 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 55,469 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
9:01 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में अभी नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, खुले रहेंगे मंदिर

Posted by :- Ajit Tiwari
9:01 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में 5100 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में कोरोना की ये चौथी लहर है. लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर कोई रोक नहीं लगेगी. दिल्ली मे 24 घंटे वैक्सीन लगा रही है. इस दौरान जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनको छूट होगी, लेकिन ई-पास लेना होगा. राशन, किराना, फल, सब्ज़ी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई पास के जरिए मूवमेंट की छूट होगी.

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड: 5 से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा नहीं होंगे

Posted by :- Ajit Tiwari

झारखंड सरकार के फैसले के मुताबिक राज्य में अब 5 से अधिक लोगों को किसी सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. सभी स्कूल बंद रहेंगे, शिक्षा ऑनलाइन दी जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति है. किसी भी प्रकार के इनडोर या आउटडोर सभा/सम्मेलनों को अनुमति नहीं है. विवाह में 200 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा और अंतिम संस्कार संबंधी कार्यों में 50 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ अनुमति होगी. 
 

Advertisement
8:58 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में बढ़े केस, जिम, पूल, पार्क बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

झारखंड में 1,264 नए के नए मामले सामने आए हैं. राज्य में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इस फैसले के मुताबिक राज्य में अब ऑफलाइन कक्षाएं अनिवार्य नहीं होंगी और छात्र केवल अपने माता-पिता की सहमति से ही उपस्थित होंगे. सभी रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. साथ ही राज्य के सभी जिम, स्विमिंग पूल, पार्क बंद रहेंगे.

8:53 AM (3 वर्ष पहले)

6 राज्यों में नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Ajit Tiwari

रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली समेत देश के 6 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. 

  • दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (30 अप्रैल तक)- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
  • महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू (शनिवार-रविवार)- रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक
  • पंजाब में नाइट कर्फ्यू (9 शहरों में)- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक
  • राजस्थान में नाइट कर्फ्यू (10 शहरों में)- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक
  • ओडिशा में नाइट कर्फ्यू (10 जिलों में)- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
  • गुजरात में नाइट कर्फ्यू (4 शहरों में)- रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक
Advertisement
Advertisement