वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक वैक्सीन की कमी के चलते लोगोंं को पहला डोज देने का कार्यक्रम तीन-चार दिनों तक टाल दिया गया है. राजधानी से अगले दो दिनों में वैक्सीन की अगली खेप आएगी. जिसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. फिलहाल सभी जिलों में वैक्सीन की आपूर्ति बंद है, इसलिए दूसरे डोज़ के लिए ही सिर्फ स्टॉक किया गया है.
कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित बड़े पार्को में सुबह-शाम टहलने आने वाले व्यक्तियों के लिये पार्क सुबह 7 बजे से 10 बजे तथा शाम को 4 से 8 बजे के मध्य ही खुले रहेंगे.
- पार्क में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना आवश्यक होगा.
- सभी आगन्तुकों / स्टाफ द्वारा कोविड -19 के प्रोटोकाल्स का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जायेगा.
- 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति , गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष आयु से नीचे के बच्चों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- पार्क में कोविड -19 प्रोटोकाल्स के निर्देशो को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाएगा.
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2217 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2217 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 18684 हो गई है. अहमादबाद में 804, सूरत में 621, राजकोट में 395, वडोदरा में 351, पाटन में 111 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भयानक होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 59,907 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 322 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत हो गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5,01,559 है. मौजूदा समय में 25,78,530 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 21,212 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. वहीं, शनिवार और रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. सूबे के जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. पूरे छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं, शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,023 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में अबतक 8,964 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. कल प्रदेश में 1,86,948 सैंपल की जांच हुई थी. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 40 मरीजों की मौत हुई है. सूबे की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र के मुबंई में भी कोरोना से हाल बेहाल नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. शहर में डबलिंग रेट 35 दिन पर पहुंच गया है. मुंबई में मौजूदा समय में 789 इमारतें सील हैं. वहीं,सक्रिय मामलों की संख्या 81,886 हो गई हैं.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 24 नवम्बर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या सबसे ज्यादा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.1 फीसदी हो गई है. यह 1 दिसम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 1 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी थी. सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,133 हो गया है. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,455 हो गई है. 9 दिसम्बर 2020 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. 9 दिसम्बर को सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 थी.
राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार 146 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं. तमाम सेक्टर्स से जुड़े लोगों को मास्क और आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य करने का आदेश जारी किया गया है. मैरेज लॉन एसोसिएशन से भी अगले दो महीने में होने वाली शादियों के शेड्यूल संबंधित थाना प्रभारी को जारी करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि जिले में 20 मार्च के बाद से अभी तक कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच जारी गाइडलाइंस को लेकर ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कुछ लोगों के लिए सुबह सात बजे से रात के 10 बजे तक कुछ लोगों के मूवमेंट को लेकर रियायत बरती है. नगर निगम के मुताबिक बुजुर्गों की नर्स, मेड, डिलीवरी सर्विस,परीक्षा देने वाले छात्रों को इस दौरान आने जाने की छूट रहेगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी की. गैर जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को रात 10:30 से सुबह पांच बजे तक बाहर निकलने पर मनाही है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर घूमने या फिर ट्रैवेल करने की मनाही रहेगी.
नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की जान गई है. वहीं, 5338 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
तमिलनाडु में आज (मंगलवार) को कोरोना के 3,986 नए मामले सामने आने आए हैं. इस दौरान 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9,11,110 हो चुकी है. तमिलनाडु में अब तक कुल 12,821 लोगों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो चुकी है. एक्टिव मामलों की बात करें तो राज्य में 27,743 एक्टिव केस हैं.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा. जो शनिवार यानी 10 अप्रैल में रात 10 बजे से 12 तारीख यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी.
आईआईटी रुड़की में कोरोना के 60 केस पॉजिटिव (Covid Positive) मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद 5 होस्टल को सील किया गया है. बताया जा रहा है कि स्टाफ और स्टूडेंट्स में कोरोना की पुष्टि है. 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कुम्भ अस्पताल में रेफर किया गया है. साथ ही स्टूडेंट्स के बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
इस राज्य में कोरोना नियमों का जमकर हो रहा उल्लंघन, 4 दिन में वसूला गया 2.66 करोड़ रुपये जुर्माना
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार ने राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया है. जिसे लेकर सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 220 केस दर्ज किए गए हैं.
Raipur Lockdown News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. यह लॉकडाउन 9 अप्रैल से शुरू होगा.
Keeping in mind the #COVID19 situation, Raipur district is being declared a containment zone from 6 pm on 9th April till 6 am on 19th April. All the borders of the district will remain sealed during this period: Raipur district collector S Bharathi Dasan#Chhattisgarh pic.twitter.com/7Q0aoXz8BD
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Section 144 Imposed in Bangalore: कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने बेंगलुरु में आज (मंगलवार) से धारा 144 लागू कर दी है. आदेश के अनुसार स्वीमिंग पूल और जिम पर भी रोक रहेगी.
CORRECTION | Karnataka: In wake of #COVID19 situation in Bengaluru, restrictions under* Sec 144 CrPC to be imposed in city from today
— ANI (@ANI) April 7, 2021
"Prohibit operation of amenities like Swimming Pool, Gymnasium, Party Halls in apartment/residential complexes in Bengaluru City" reads the order
उत्तराखंड में कोरोना मामलों में उछाल को देखते हुए प्रशाशन बेहद सतर्कता बरत रहा है. अब जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य के प्रति जेल प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब जब कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, ऐसे में जेल प्रशाशन ने बिना टेस्ट के किसी भी कैदी को जेल में नहीं रखने का फैसला किया है. सभी कैदियों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है. साथ ही नए आने वाले कैदियों को भी सात दिनों के लिए क्वारनटीन किया जाएगा.
People in large numbers seen at New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Delhi reported 5100 new COVID-19 cases and 17 deaths, yesterday. pic.twitter.com/tz2oUvLomJ
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से धारा 144 लगा दी गई है, ताकि एक जगह ज्यादा लोग एकत्रित न हों.
Karnataka: In wake of increasing #COVID19 cases in Bengaluru, Sec 144 CrPC to be imposed in city limits from today.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
"Prohibit operation of amenities like Swimming Pool, Gymnasium, Party Halls etc in apartment/residential complexes in limits of Bengaluru City," reads the order.
पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा।कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं।कुछ uneasy महसूस करने के कारण मैंने कोविड-19 जांच कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें।
— Arjun Munda (@MundaArjun) April 7, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार से हमारा कहना है कि वैक्सीन सभी को दी जाए. ये वैक्सीन केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई है. सरकार बता नहीं पा रही है कि इस पर नियंत्रण क्यों किया गया है. लोगों का हक है कि उन्हें वैक्सीन लगे. यह कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है.
पंजाब की सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत राज्य में रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. यह सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा.
Punjab Government imposes night curfew from 9pm-5am across the entire State till April 30, also bans political gatherings in the State pic.twitter.com/8lKIXxF3MP
— ANI (@ANI) April 7, 2021
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कमी है. 2-3 दिन में दूसरी डोज वालों को भी देना मुश्किल हो जाएगा. कल 1.76 लाख डोज थी जो अब और कम हुई होगी. केंद्र सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
There is a shortage of COVID19 vaccine doses in Mumbai. Yesterday, we had 1,76,000 vaccine doses but in the coming days we will require more vaccines: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/LXa12YNGPd
— ANI (@ANI) April 7, 2021
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्यात को लेकर भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/siEyaieL29
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही दिन में भी कई पाबंदियां लगाई हैं.
Updated guidelines for the containment and management of #COVID19 in Mumbai.#BreakTheChain#NaToCorona pic.twitter.com/w1DE2KFPBG
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 5, 2021
लोकनायक अस्पताल (दिल्ली) के MD डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना की यह लहर बहुत तेजी से फैल रही है. इसकी गति पहले से तेज है. पहले 60 साल से उपर के मरीज ज्यादा आ रहे थे. इस बार युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं ज्यादा आ रहे हैं. हमने 1000 बेड बढ़ा दिए हैं. ICU के भी 200 बेड बढ़ाए गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाईट कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है. दरअसल इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं कि काफी बड़ी संख्या में पार्टियां, शादियां हो रही हैं और इस दौरान अनावश्यक तौर पर लोग इकट्ठे होते हैं और यहां लोग बेहद क्लोज कॉन्टेक्ट में आ जाते हैं, इससे बचाने के लिए फैसला लिया है.
शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच बस सेवा पर रोक लगा दी है. एमपी की सरकार ने यह फैसला बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए किया है.
Madhya Pradesh has temporarily suspended bus operations with Chhattisgarh till 15th April, in view of rising COVID-19 cases: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
— ANI (@ANI) April 7, 2021
(file photo) pic.twitter.com/OIoZ0boEY8
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
I have been tested positive for Covid-19. I have isolated myself at home as per the advice of doctors.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) April 7, 2021
I request everyone to please follow all the covid appropriate behaviour and stay safe.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज़ दी गईं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है.
Cumulative Vaccination Coverage exceeds 8.7 Crores with more than 33 Lakh doses given in the last 24 hours. More than 33 lakh vaccination doses were administered in the last 24 hours: Ministry of Health
— ANI (@ANI) April 7, 2021
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है, वहीं जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे.
इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है. पिछले 24 घंटे में 1,176 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है जबकि 6,03,495 मरीज उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मास्क एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है जो कोरोना को फैलने से रोकता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन सभी 4 याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया था कि प्राइवेट कारों में अकेले चलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए चालान न किया जाए. कोर्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर एक कार में केवल एक व्यक्ति भी है तो वह एक सार्वजनिक स्थान है.
Delhi High Court rules mask mandatory even if a person is driving alone. It states that a mask acts as a 'suraksha kavach' which would prevent the spread of COVID19. pic.twitter.com/litzyIQ4iN
— ANI (@ANI) April 7, 2021
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% या उससे ज़्यादा चल रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में बेड बढ़ा रही है, पिछले तीन दिन में 2,000 से ज़्यादा बेड बढ़ चुके हैं, आने वाले दो-तीन दिन में 2,000-2,500 बेड और बढ़ जाएंगे.
In the last 3 days, more than 2000 beds have been increased in hospitals. I would like to appeal to the public to wear masks and maintain social distancing: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/yIAY70ani3
— ANI (@ANI) April 7, 2021
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बन रहे हैं. स्कूल में रह रहे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं. अपने नियमों का पालन करने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध 'दून स्कूल ' में अब तक 7 स्कूली बच्चे और 5 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है. देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
India reports 1,15,736 new #COVID19 cases, 59,856 discharges, and 630 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Total cases: 1,28,01,785
Total recoveries: 1,17,92,135
Active cases: 8,43,473
Death toll: 1,66,177
Total vaccination: 8,70,77,474 pic.twitter.com/ugUgrvvy67
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
महाराष्ट्र: पुणे में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 10,226 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मृत्यु: 10,340
सक्रिय मामले: 80,514 pic.twitter.com/uG16KFUxGC
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इसके लिए एकीकृत एसओपी निर्धारित करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किए जाने की बात की है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,722 नए मामले सामने आए हैं। 2,203 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 3,13,971
कुल डिस्चार्ज: 2,85,743
सक्रिय मामले: 24,155
कुल मृत्यु: 4,073 pic.twitter.com/9sgWkBJHt4
पंजाब में #COVID19 के 2,924 नए मामले सामने आए हैं। 2,350 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 2,57,057
कुल डिस्चार्ज: 2,23,928
सक्रिय मामले: 25,913
मृत्यु टोल: 7,216 pic.twitter.com/ljHS9md6hn
मुंबई में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 10,030 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31 लोगों की मृत्यु हुई है। कुल मामलों की संख्या 4,72,332 हो गई है। pic.twitter.com/RGxYCanJVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 55,469 नए मामले सामने आए हैं। 34,256 लोग डिस्चार्ज हुए और 297 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 31,13,354
सक्रिय मामले: 4,72,283
कुल डिस्चार्ज: 25,83,331
कुल मृत्यु: 56,330 pic.twitter.com/hWnYlT0xNc
अभी हम राज्य में 'नाइट कर्फ्यू' नहीं लगा रहे हैं। मंदिर खुले रहेंगे लेकिन वहां सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। हम सतर्क है, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजेशन सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहें: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर #COVID19 pic.twitter.com/6HVMhfsUSt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
दिल्ली में कोरोना की ये चौथी लहर है. लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर कोई रोक नहीं लगेगी. दिल्ली मे 24 घंटे वैक्सीन लगा रही है. इस दौरान जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनको छूट होगी, लेकिन ई-पास लेना होगा. राशन, किराना, फल, सब्ज़ी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई पास के जरिए मूवमेंट की छूट होगी.
दिल्ली में 5100 नए #COVID19 मामले, 2340 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 6,85,062
कुल रिकवरी: 6,56,617
मृत्यु: 11,113
सक्रिय मामले: 17,332 pic.twitter.com/I6TtYTq8nz
झारखंड सरकार के फैसले के मुताबिक राज्य में अब 5 से अधिक लोगों को किसी सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. सभी स्कूल बंद रहेंगे, शिक्षा ऑनलाइन दी जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति है. किसी भी प्रकार के इनडोर या आउटडोर सभा/सम्मेलनों को अनुमति नहीं है. विवाह में 200 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा और अंतिम संस्कार संबंधी कार्यों में 50 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ अनुमति होगी.
झारखंड में 1,264 नए के नए मामले सामने आए हैं. राज्य में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इस फैसले के मुताबिक राज्य में अब ऑफलाइन कक्षाएं अनिवार्य नहीं होंगी और छात्र केवल अपने माता-पिता की सहमति से ही उपस्थित होंगे. सभी रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. साथ ही राज्य के सभी जिम, स्विमिंग पूल, पार्क बंद रहेंगे.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,264 नए मामले सामने आए हैं। 298 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 1,29,596
कुल डिस्चार्ज: 1,21,608
कुल मृत्यु: 1,144
सक्रिय मामले: 6,844 pic.twitter.com/vEacdw0B9a
रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली समेत देश के 6 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.