देश में आज शनिवार को जारी नए आकंड़ों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नए अपडेट के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 1,66,10,481 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,38,67,997 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. दिल्ली और अमृतसर में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत भी हो गई है.
दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई. इसी तरह पंजाब में अमृतसर के एक निजी नीलकंठ अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य
पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए केस दर्ज हुए. जबकि कल शुक्रवार को देश में 3.32 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे और इस दौरान 2,263 लोगों की मौत भी हो गई.
देश में 2,263 लोगों की मौत के साथ ही अब तक 1,89,544 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल अभी 25,52,940 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब तक 13,83,79,832 टीका लग चुका है.
पिछले 24 घंटों में रोजोना के कोरोना मामलों में सबसे बड़ी संख्या महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आ रही है. देश के 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र में 66,836 मामले, उत्तर प्रदेश में 36,605 मामले, केरल में 28,447 मामले, कर्नाटक में 26,962 मामले और दिल्ली में 24,331 मामले दर्ज हुए.