देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग संक्रमण के चलते बेहाल और लाचार नजर आ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में राजनीतिक दल भी विपक्षियों पर हमले का मौका तलाश रहे हैं साथ ही लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेसियों से अपील की है कि सभी राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करें. राहुल ने ट्वीट कर यह अपील की है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है: इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.''
‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2021
इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।
कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।
राहुल गांधी अक्सर ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधते रहते हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा. इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!''
देश में कोरोना से बिगड़ते हालात
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते रोजाना हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश में एक बार फिर नए मामलों के आंकड़े तीन लाख के पार हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इसके बीच देश में ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत के भी मामले कम नहीं हुए है. साथ ही कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी वैक्सीन ना होने के कारण टीकाकरण रोक दिया गया है.