कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कुछ कम होता दिख रहा है, लेकिन तीसरी लहर से पहले कई बच्चे इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों पर महामारी को लेकर मंडराते खतरे को देखते हुए मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सिंगापुर आने-जाने वाली फ्लाइट तुरंत बंद करने की मांग की तो इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट के जरिए जवाब भी दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है, 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.
सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
मुख्यमंत्री केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वंदे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.
केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है।
बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं।
फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं। pic.twitter.com/wOZMX0Q5CK
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 18, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार को कोरोना की नई लहर को लेकर चेताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा. पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए. देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’को नींद से जगाना ज़रूरी है.
आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए।
देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2021
दिल्ली में 2 बच्चों की मौत
राजधानी दिल्ली में संक्रमण की वजह से दो बच्चों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 5 साल की परी और 9 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इन दोनों का इलाज जीटीबी (गुरु तेगबहादुर) अस्पताल में चल रहा था. परी संक्रमित होने के बाद 6 दिन तक वेंटिलेटर पर रही. इलाज के दौरान पिछले बुधवार को उसकी मौत हो गई. जबकि 9 साल के क्रिशु की भी मौत कोरोना से हो गई.
क्लिक करें --- Cyclone Tauktae: बार्ज P305 में सवार 74 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी, अब तक 177 बचाए गए
जीटीबी अस्पताल के मुताबिक दोनों बच्चों के ऑक्सीजन लेवल 30 से नीचे पहुंच गया था और लंग्स में इन्फक्शन काफी बढ़ गया था.