scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली से ज्यादा केस केरल में, जानिए किन 5 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस

दिल्ली और केरल में रोज मिल रहे नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,715 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख से अधिक हो गई है.

Advertisement
X
Delhi, Kerala, Maharashtra corona tally
Delhi, Kerala, Maharashtra corona tally

भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से नीचे की तरफ आ रहे हैं. लेकिन 5 राज्य ऐसे हैं जहां लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के आंकड़ों ने वहां की सरकारों और लोगों के लिए टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली और केरल में रोज मिल रहे नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,715 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख से अधिक हो गई है. इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 पहुंच गई है. 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 6,715 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि त्योहारों के दौरान और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमित होने की दर 12.84 प्रतिशत है. यह लगातार तीसरा दिन है जब मामलों की संख्या 6 हजार के पार दर्ज की गई है. बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 हो गई है. इसके अनुसार, गुरुवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 38,729 रही जबकि बुधवार को यह संख्या 37,379 थी. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,16,653 हो गई है.

राज्य कुल कोरोना मामले ठीक हो चुके मरीज कुल मौतें
केरल 466467 380650 1613
महाराष्ट्र 1703444 1551282 44804
दिल्ली 416653 371155 6769
पश्चिम बंगाल 393524 350449 7122
कर्नाटक 838929 794503 11312

केरल में कोरोना मामलों में तेजी
दिल्ली के अलावा केरल में भी कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. यहां 24 घंटे में 6,820 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,55,467 हो गई है. जबकि 24 घंटे में 7,669 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,80,650 हो गई है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि 24 घंटे में केरल में 26 लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,613 हो गई है. राज्य में अभी 84,087 मरीजों का इलाज चल रहा है. हलांकि, केरल में पिछले हफ्ते की अपेक्षा उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में 24 अक्टूबर को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 97,417 थी जो कम होकर 84,087 हो गई है. 

महाराष्ट्र में 5,246 नए केस
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,246 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख के पार चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11,277 मरीज स्वस्थ हो गए और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,51,282 हो गई. पिछले 24 घंटे में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,03,444 हो गई. वहीं, संक्रमण से 117 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 44,804 हो गई. राज्य में 1,06,519 लोगों का इलाज चल रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV

बंगाल में 35,953 एक्टिव केस
पश्चिम बंगाल में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3.5 लाख को पार कर गया. दूसरी ओर, राज्य में लगातार 10वें दिन कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 3948 नए मामले सामने आए जबकि 54 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,93,524 हो गई, जिसमें 35,953 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,122 हो गई है. दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 3,50,449 हो गई है. बंगाल में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 89.05 फीसद हो गई है.

कर्नाटक में 3156 नए केस
कर्नाटक में गुरुवार को 3156 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5723 रही. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11312 हो गई है. वर्तमान में राज्य में कुल 33095 केस एक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement