कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला बेशक कम हो गया हो और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली हो लेकिन अभी भी लाखों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है. वर्तमान में विश्व में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 100,243,101 हो गई है. वहीं, इस खतरनाक महामारी से दुनियाभर में 2,156,850 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
हालांकि, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है, वहीं अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. यहां बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,689 नए मामले सामने आए हैं और 13,320 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,53,724 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 20,29,480 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े...
India reports 12,689 new #COVID19 cases, 13,320 discharges and 137 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) January 27, 2021
Total cases: 1,06,89,527
Active cases: 1,76,498
Total discharges: 1,03,59,305
Death toll: 1,53,724
Total vaccinated: 20,29,480 pic.twitter.com/6G4C4Duw9k
महाराष्ट्र में 2,405 नए मामले, 47 की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,405 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 47 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामले 20,13,353 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 50,862 पहुंच गई है.राज्य में एक दिन में 2,106 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद राज्य में कुल 19,17,450 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राज्य में 43,811 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 342 मामले मुंबई में सामने आए हैं और नौ संक्रमितों की मौत हुई है. राजधानी में कुल मामले 3,06,740 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 11,317 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के 157 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 157 नए मामलों की पुष्टि हुई. वहीं नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.24 प्रतिशत है. जनवरी में यह 5वीं बार है कि दैनिक आधार पर रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या 200 से कम है.
राजधानी में कुल मामले 6,34,229 हो गए हैं तथा 7 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,820 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1626 रही.
केरल में कोरोना के 6,293 नए मामले
केरल में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां मंगलवार को कोविड-19 के 6,293 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,99,932 हो गए, जबकि 5,290 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,466 हो गई.
राज्य में संक्रमित पाए गए नए मरीजों में ब्रिटेन से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है. राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,643 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में 71,607 लोगों का इलाज चल रहा है. 24 घंटे में, 60,315 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 10.43 प्रतिशत है. अब तक, 93,49,619 नमूनों की जांच की गई है.