scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटों में 55,722 नए केस

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 579 मरीजों की मौत हो गई और 55,722 नए मामले सामने आए. दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3299 नए मामले सामने आए हैं और 28 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19 latest News Updates 19 October 2020 (फाइल फोटो-PTI)-16:9
Coronavirus, Covid-19 latest News Updates 19 October 2020 (फाइल फोटो-PTI)-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में रविवार को नहीं हुई कोई मौत, 4 महीनों में पहली बार हुआ ऐसा
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 9,060 नए मामले, मामलों की कुल संख्या 15,95,381

भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. देश में अभी तक इस महामारी के कारण करीब 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 75.5 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. देश में वर्तमान में 7.7 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं, 66.6 लाख लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 579 मरीजों की मौत हो गई और 55,722 नए मामले सामने आए. दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3299 नए मामले सामने आए हैं और 28 मरीजों की मौत हुई है.

सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 55,722
  • 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 579
  • कुल कोरोना मामले- 75,50,273
  • एक्टिव केस- 7,72,055
  • ठीक हो चुके लोग- 66,63,608 
  • कुल मौतें- 1,14,610

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के 22 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं. केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 18 अक्टूबर तक कोविड के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल की टेस्टिंग रविवार को की गई.

Advertisement

हरियाणा में किसी की मौत नहीं
हरियाणा में पिछले साढ़े चार महीनों में ऐसा पहला दिन आया जब कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. राज्य में रविवार को इस महामारी के 952 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या 1,640 है. 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने बताया, 'हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 से (पिछले 24 घंटे की अवधि) में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.' यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,033 हो गई है. इस समय राज्य में 10,042 मरीजों का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 92.21 प्रतिशत है और इस महामारी से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,060 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई. बयान के अनुसार दिन के दौरान 11,204 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसी के साथ राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13,69,810 हो गई है. राज्य में अभी 1,82,973 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर!

देश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई गई है. एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड में संक्रमण बढ़ सकता है. देश में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने रविवार को यह बात कही लेकिन उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया. पॉल महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख भी हैं. 

उन्होंने कहा, 'भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में पिछले 3 सप्ताह में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. हालांकि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3 से 4 केन्द्र शासित क्षेत्र हैं जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.' कोरोना की दूसरी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते. चीजें हो सकती हैं और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement