कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद एम कारजोल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने से पहले वह आज मंगलवार को विधान सभा में दिनभर रहे थे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के OSD गोपाल रावत का आज मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. गोपाल रावत पिछले 20 दिनों से वेंटीलेटर पर थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह एम्स में भर्ती थे.
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 3,816 नए केस दर्ज हुए. पिछले 24 घंटे में 3,097 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई. आज दिल्ली में 59,013 टेस्ट कराए गए. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 31,623 हो गई है.
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,337 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के केस 5,52,674 तक पहंच गया है. राज्य में 46,350 एक्टिव केस हैं. राजधानी चेन्नई में आज 989 नए कोरोना केस सामने दर्ज किए गए.
महाराष्ट्र पुलिस के 263 पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं जबकि इस दौरान 7 कर्मियों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 21,574 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 3,548 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक राज्य में 17,797 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 229 की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम टेस्ट कम करवा रहे हैं जो सही नहीं है. 19 सितंबर को 8.81 लाख टेस्ट कराए जबकि 93,337 मामले सामने आए थे. इसी तरह 20 सितंबर को 12.06 लाख टेस्ट कराए जबकि 92,605 मामले सामने आए. 21 सितंबर को 9 लाख से ज्यादा टेस्ट कराए गए और इस दौरान 86,961 केस दर्ज किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिकवरी दर 80.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत हो गई है. राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से उबरने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. हालांकि, महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है.
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 22, 2020
79% of the new recovered cases are being reported from ten States/UTs.
Maharashtra continues to lead with more than 32,000 (31.5%) new recovered patients. Andhra Pradesh contributed more than 10,000 to the single day recoveries. pic.twitter.com/kS1HMiPFXC
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 22, 2020
India registers a Record of Highest Single day recoveries.
More than 1 lakh patients recovered in the last 24 hours.https://t.co/bpLsO0cusi pic.twitter.com/Sd4Ct5z2cK
4,189 new #COVID19 cases, 3,704 recoveries and 11 deaths reported in Odisha till September 21. The total number of cases rise to 1,88,311 including 1,49,379 recoveries, 38,158 active cases and 721 deaths: State Health Department
— ANI (@ANI) September 22, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1053 मरीजों की मौत हुई है.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या |
5562663 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 88935 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 4497867 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 975861 |
झारखंड में सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72673 हो गई है. प्रदेश में अबतक 626 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,58,893 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 5135 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसदी है.
हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 90,884 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.
हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 90,884 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने सोमवार को जयपुर में राज्य स्तरीय वॉर रूम शुरू किया है. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सचिवालय में 24 घंटे संचालित होने वाला राज्य स्तरीय वॉर रुम 30 मिनट में कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि इसका हेल्पलाइन नंबर-181 है.
This high rate of daily RECOVERIES has positioned India as the top country globally with maximum number of recovered cases.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 22, 2020
This has also pushed the Recovery Rate to a high of more than 80%.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 2,49,259 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,014 हो गई है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई है. जबकि 344 मरीजों की मौत के बाद राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 59,12,258 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
झारखंड में अब तक कुल 4915 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 4515 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 12 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है.