scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 3,816 तो तमिलनाडु मेें 5,337 नए मामले दर्ज

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2020, 12:58 AM IST

Covid-19, Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 88935 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोरोना (Covid-19) को मात देने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट करीब 89% है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 22 September 2020 Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 22 September 2020

हाइलाइट्स

  • कोरोना संक्रमण मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत
  • देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 55 लाख के पार
  • कोरोना को मात देने में दुनिया में सबसे आगे भारत
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 4497867
10:28 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Surendra Verma

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद एम कारजोल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने से पहले वह आज मंगलवार को विधान सभा में दिनभर रहे थे.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के CM के OSD की कोरोना से मौत

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के OSD गोपाल रावत का आज मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. गोपाल रावत पिछले 20 दिनों से वेंटीलेटर पर थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह एम्स में भर्ती थे.

7:12 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 3,097 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Surendra Verma

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 3,816 नए केस दर्ज हुए. पिछले 24 घंटे में 3,097 मरीज ठीक हुए. इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई. आज दिल्ली में 59,013 टेस्ट कराए गए. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 31,623 हो गई है.

6:31 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के 5,337 नए मामले

Posted by :- Surendra Verma

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,337 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के केस 5,52,674 तक पहंच गया है. राज्य में 46,350 एक्टिव केस हैं. राजधानी चेन्नई में आज 989 नए कोरोना केस सामने दर्ज किए गए.

Advertisement
6:28 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र पुलिस के और 263 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र पुलिस के 263 पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं जबकि इस दौरान 7 कर्मियों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 21,574 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 3,548 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक राज्य में 17,797 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 229 की मौत हो चुकी है.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

एक दिन में 12 लाख टेस्ट कराएः स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Surendra Verma

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम टेस्ट कम करवा रहे हैं जो सही नहीं है. 19 सितंबर को 8.81 लाख टेस्ट कराए जबकि 93,337 मामले सामने आए थे. इसी तरह 20 सितंबर को 12.06 लाख टेस्ट कराए जबकि 92,605 मामले सामने आए. 21 सितंबर को 9 लाख से ज्यादा टेस्ट कराए गए और इस दौरान 86,961 केस दर्ज किए गए.

 

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना से कोई मौत नहीं, इन राज्यों में 20000 से कम केस

Posted by :- Sana Zaidi
States with 1-20000 confirmed cases
1:20 PM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में 20001-135000 तक कोरोना केस

Posted by :- Sana Zaidi
States with 20001-135000 confirmed cases
1:17 PM (4 वर्ष पहले)

Covid-19- 135000 से ज्यादा कोरोना केस वाले राज्य

Posted by :- Sana Zaidi
States with 135000+ confirmed cases
Advertisement
12:23 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिकवरी दर 80.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत हो गई है. राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से उबरने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. हालांकि, महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है.

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi
11:46 AM (4 वर्ष पहले)

COVID-19: ओडिशा में अब तक 721 कोरोना मरीजों की गई जान

Posted by :- Sana Zaidi
10:09 AM (4 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 1053 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1053 मरीजों की मौत हुई है.

10:03 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या
5562663
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 88935
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 4497867 
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 975861

 

Advertisement
9:25 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72673 हो गई है. प्रदेश में अबतक 626 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: देश में अब तक 6,53,25,779 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Covid-19 samples Test Updates 22 September 2020
9:05 AM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में अबतक 5,135 कोरोना मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,58,893 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 5135 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसदी है.

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1100 पार

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 90,884 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.

8:23 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1100 पार

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 90,884 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
8:22 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना पर काबू पाने के लिए बना वॉर रूम

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने सोमवार को जयपुर में राज्य स्तरीय वॉर रूम शुरू किया है. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सचिवालय में 24 घंटे संचालित होने वाला राज्य स्तरीय वॉर रुम 30 मिनट में कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि इसका हेल्पलाइन नंबर-181 है.

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: रिकवरी के मामले में दुनिया में सबसे आगे भारत

Posted by :- Sana Zaidi
7:50 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 2,49,259 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,014 हो गई है. 

7:49 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई है. जबकि 344 मरीजों की मौत के बाद राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 59,12,258 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

7:49 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना की चपेट में अब तक आए 4915 पुलिसकर्मी

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में अब तक कुल 4915 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 4515 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 12 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement