भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में 53,256 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 88 दिनों में सबसे कम हैं. यानी 88 दिन बाद देश में कोरोना के नए मामले इतने कम रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, रोजाना होने वाली मौतों का ग्राफ भी नीचे की तरफ आ रहा है. रविवार को देश में कोरोना की वजह से 1,422 लोगों की जान चली गई. हालांकि, इस दौरान 78,190 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83 फीसदी है.
अब तक 39 करोड़ टेस्ट, वैक्सीनेशन 28 करोड़ पार
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,00,36,898 हो गया.
> कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 2,99,35,221
> कुल मौतों की संख्या- 3,88,135
> कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या- 2,88,44,199
> देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 7,02,887
आज से सभी को फ्री वैक्सीन
आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को इसका ऐलान किया था. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के लिए पैसे नहीं लगेंगे. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए आपको पैसे देने होंगे.
प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अलग-अलग वैक्सीन की अलग-अलग कीमत होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्राइवेट हॉस्पिटल में कोवीशील्ड 780 रुपए में मिलेगी. इसके अलावा कोवैक्सिन के लिए 1410 रुपये और स्पुतनिक-V के लिए 1145 रुपए चुकाने होंगे. ये वैक्सीन के एक डोज की कीमत है.
कोविन पोर्टल में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि सरकार ने गाइडलाइन में कहा है कि हर वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी.
अब तक 39 करोड़ से ज्यादा हो चुके टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 549 नए कोविड मामले, 1,173 डिस्चार्ज और 23 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 7,421
> कुल डिस्चार्ज: 5,69,056
> मृत्यु: 15,826
हरियाणा में आज 201 नए कोरोना मामले, 357 रिकवरी और 30 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 2,491
> कुल रिकवरी: 7,55,681
> मृत्यु: 9,246
तेलंगाना में आज 1,006 नए कोविड मामले, 1,798 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 17,765
> कुल रिकवरी: 5,91,870
> मृत्यु: 3,567
तमिलनाडु में आज 7,817 नए कोविड मामले, 17,043 रिकवरी और 182 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 69,372
> कुल रिकवरी: 23,21,928
> मृत्यु: 31,197
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 527 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 444 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज की गईं.
> कुल सक्रिय मामले: 9,613
> कुल डिस्चार्ज: 53,405
> कुल मृत्यु: 1,047
केरल में 11,647 नए कोरोना मामले, 12,459 रिकवरी और 112 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 1,05,936
> कुल रिकवरी: 26,90,958
> मृत्यु: 12,060
आंध्र प्रदेश में 5,646 नए कोरोना मामले, 7,772 रिकवरी और 50 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 63,068
> कुल रिकवरी: 17,75,176
> मृत्यु: 12,319
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 124 नए कोविड मामले (पॉजिटिविटी रेट- 0.17%), 398 डिस्चार्ज और 7 मौतें दर्ज की गईं.
> सक्रिय मामले: 2,091
> कुल डिस्चार्ज: 14,05,287
> मृत्यु: 24,914
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है.
> सक्रिय मामले: 2,214
> कुल डिस्चार्ज: 7,78,280
> मृत्यु: 8,767
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 144 नए मामले सामने आए वहीं इस घातक संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई.
> सक्रिय मामले: 3,079
> मृत्यु: 8,895
पश्चिम बंगाल में रविवार को 2,184 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए. इस बीच, संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत हो गई.
> सक्रिय मामले: 23,016
> कुल डिस्चार्ज: 14,41,343
> मृत्यु: 17,348
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 9,361 नए मामले सामने आए और 190 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,72,781 हो गए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है.
> सक्रिय मामले: 1,32 241
> कुल डिस्चार्ज: 57,19,457
> मृत्यु: 1,17,961
असम में 1,775 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत हो गई.
> सक्रिय मामले: 32,207
> कुल डिस्चार्ज: 4,44,743
> मृत्यु: 4,208
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से कम नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 28.06 लाख हो गए. वहीं संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो गई. राज्य मे संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है.
> सक्रिय मामले: 1,26,813
> कुल डिस्चार्ज: 26,45,735
> मृत्यु: 33,883
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 251 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 561 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 4,569 है. रिकवरी दर 98.4% है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.