scorecardresearch
 

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना मामले 45 लाख पार, अकेले महाराष्ट्र में करीब 10 लाख केस

महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई.

Advertisement
X
Corona Virus Latest Updates
Corona Virus Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्व में करीब 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
  • इस वायरस से 9.8 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. यह महामारी रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 45 लाख के पार चला गया है. वहीं, इस वायरस के कारण 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

भारत में अभी करीब 9.4 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं और 35.3 लाख लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में आए नए केस के आंकड़ों ने राजधानी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

पिछले 24 घंटे में यहां 4308 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में इतने केस आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.05 लाख के पार जा चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 25 हजार के करीब केस एक्टिव हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 23,446 नए केस
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में 24 घंटे में 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है.

Advertisement

मुंबई में 38 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,023 तक पहुंच गई है. आज 14,253 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,00,715 हो गई है. राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.72 प्रतिशत है. अब तक 49.74 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है.

भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. विश्व में करीब 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि इस वायरस से 9.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा मौतों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है. अभी तक अमेरिका में 1.91 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील 1.29 लाख मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. इस मामले में भारत तीसरे नंबर पर है जहां इस महामारी से अबी तक 76 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement