दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 4,263 नए मामले की पहचना हुई, वहीं 36 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कुल 2,25,796 हो गए हैं. इनमें से 29,787 एक्टिव मरीज हैं और 1,91,203 ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक इस बीमारी से 4,806 लोगों की जान जा चुकी है.
The total number of #COVID19 cases in Delhi rises to 2,25,796 with 4,263 new positive cases and 36 deaths reported today. The numbers of active and recovered cases are 29,787 and 1,91,203, respectively. Death toll 4,806: Delhi Government pic.twitter.com/T1Crv5wP5I
— ANI (@ANI) September 15, 2020
देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है। केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है : राजेश भूषण, सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय https://t.co/y7nhQFRz9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2020
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 79,292 लोग ठीक हुए, इसी के साथ रिकवरी रेट 78.28% हो गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.
371 police personnel of Maharashtra Police tested positive for #COVID19 & 8 died in the last 24 hours, taking the total number of infections in the state force to 19,756 including 3,724 active cases, 15,830 recovered cases and 202 deaths: Maharasthra Police
— ANI (@ANI) September 15, 2020
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 799 नए मामले सामने आए, 50 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। राज्य में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,04,937 है जिसमें 17,468 सक्रिय मामले, 86,212 ठीक हो चुके मामले और 1,257 मौतें शामिल हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/VDa3WkZpXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2020
दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के बाद आम आदमी पार्टी के 3 विधायकों और 1 पत्रकार सहित 9 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा परिसर में सोमवार को कुल 180 लोगों की कोविड-19 जांच हुई. इनमें से विधायक और विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारियों सहित कुल 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/LpFSY0ddwX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 831 हो गई. जबकि अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 159526 पर पहुंच गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1137 नए मामले आने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 159526 हो गई है.
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,949 हो गई. वहीं इस दौरान खतरनाक वायरस की वजह से 31 और लोगों की मौत हो गई. यह लगातार छठा दिन है जब देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 31,063 हो गई है. बीएमसी ने बताया कि 31 और मरीजों की मौत के बाद शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई. हालांकि, पिछले तीन दिनों से यहां 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी जबकि सोमवार को यह संख्या 31 रही.
लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले दिन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजु की अगुवाई वाले एक कार्यक्रम समेत कई अन्य गतिविधियों में भाग भी लिया था. लद्दाख की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सेरिंग ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की सूचना साझा की और कहा कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन उन्हें पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है. सेरिंग ने पिछले कुछ दिन में उनके सपंर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और खुद ही घर में पृथक-वास में रहने की अपील की है.
देश के इन 10 राज्यों में 100 से कम मौतें हुई हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि कोविड-19 स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी और लोगों को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मरीजों का घरों में पृथक-वास शुरू करने वाली ‘दुनिया में पहली’ है. जैन ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में कहा , 'कोविड-19 की स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी. हम रोजाना 60,000 से अधिक परीक्षण कर रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाना चाहिए और अन्य निर्देशों का पालन करना चाहिए.'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ''हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.'' उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 20,226 हो गई है. इसके अलावा चार महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 394 तक पहुंच गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 4,198 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में सामने आए नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. यहां प्रदेश भाजपा प्रमुख समीर मोहंती भी संक्रमित हो गए हैं.
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने समेत सरकार के समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली.
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार रात तक बढ़कर 1,250 हो गई. वहीं, राज्य में 1,730 नए संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं. जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,250 हो गई है. राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में अबतक आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,04,138 हो गई जिनमें से 16,726 रोगी उपचाराधीन हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आए हैं और 1,054 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है, जिसमें 9,90,061 मामले सक्रिय हैं और 38,59,400 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 80,776 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. क्लास में छात्र एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खुल सकेंगे. स्कूल परिसर के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी.