scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases Updates: देश में कोरोना डेथ रेट 1.64 फीसदी, कुल मामले 49 लाख पार

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 सितंबर 2020, 7:09 PM IST

भारत में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले दोगुने तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 49 लाख की संख्या के पार जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 81 हजार के करीब जा चुका है. देश में 25 सांसद, डिप्टी सीएम और विधायकों समेत कई नेता भी संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Corona Death Toll Updates Corona Death Toll Updates

हाइलाइट्स

  • 21 सितंबर से खुलेंगे देशभर के स्कूल, गाइडलाइंस जारी
  • दिल्ली में रोजाना 60,000 से अधिक टेस्ट
  • महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 81 हजार के करीब
  • कोरोना वायरस के कुल मामले 49 लाख पार
7:09 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: 4,263 नए मरीज, 36 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 4,263 नए मामले की पहचना हुई, वहीं 36 लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कुल 2,25,796 हो गए हैं. इनमें से 29,787 एक्टिव मरीज हैं और 1,91,203 ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक इस बीमारी से 4,806 लोगों की जान जा चुकी है.

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

18 राज्यों में 5000 से 50 हजार के बीच एक्टिव केस

Posted by :- Ajit Tiwari
3:18 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र में 6 लाख के करीब कोरोना मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना अपडेट
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

रिकवरी रेट 78.28 परसेंट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 79,292 लोग ठीक हुए, इसी के साथ रिकवरी रेट 78.28% हो गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

Advertisement
1:18 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 371 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
12:11 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के आज 799 केस

Posted by :- Ajit Tiwari
10:42 AM (4 वर्ष पहले)

आप के 3 विधायक संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के बाद आम आदमी पार्टी के 3 विधायकों और 1 पत्रकार सहित 9 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा परिसर में सोमवार को कुल 180 लोगों की कोविड-19 जांच हुई. इनमें से विधायक और विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारियों सहित कुल 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से भारत में मृत्यु दर 1.64 परसेंट

Posted by :- Ajit Tiwari
10:20 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना से 9 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 831 हो गई. जबकि अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 159526 पर पहुंच गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1137 नए मामले आने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 159526 हो गई है.

Advertisement
9:52 AM (4 वर्ष पहले)

100 से 500 तक मौत वाले राज्य

Posted by :- Ajit Tiwari
राज्यवार कोरोना अपडेट
9:51 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 2,256 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,949 हो गई. वहीं इस दौरान खतरनाक वायरस की वजह से 31 और लोगों की मौत हो गई. यह लगातार छठा दिन है जब देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 31,063 हो गई है. बीएमसी ने बताया कि 31 और मरीजों की मौत के बाद शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई. हालांकि, पिछले तीन दिनों से यहां 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी जबकि सोमवार को यह संख्या 31 रही.

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

6 राज्यों में 500 से 1000 के बीच मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना अपडेट
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

1000 से 4000 के बीच मौत वाले राज्य

Posted by :- Ajit Tiwari
हरियाणा में भी 1000 मौतें
9:47 AM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख के सांसद संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले दिन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजु की अगुवाई वाले एक कार्यक्रम समेत कई अन्य गतिविधियों में भाग भी लिया था. लद्दाख की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सेरिंग ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की सूचना साझा की और कहा कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन उन्हें पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है. सेरिंग ने पिछले कुछ दिन में उनके सपंर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और खुद ही घर में पृथक-वास में रहने की अपील की है.

Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

10 राज्यों में 100 से कम मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

देश के इन 10 राज्यों में 100 से कम मौतें हुई हैं.

100 से कम मौत वाले राज्य
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

'दिल्ली में जल्द नियंत्रण में होगा कोरोना'

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि कोविड-19 स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी और लोगों को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मरीजों का घरों में पृथक-वास शुरू करने वाली ‘दुनिया में पहली’ है. जैन ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में कहा , 'कोविड-19 की स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी. हम रोजाना 60,000 से अधिक परीक्षण कर रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाना चाहिए और अन्य निर्देशों का पालन करना चाहिए.'

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

सिसोदिया संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ''हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.'' उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में कोविड के 414 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 414 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 20,226 हो गई है. इसके अलावा चार महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 394 तक पहुंच गई है.

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

अरुणाचल के स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
9:43 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 4,198 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में सामने आए नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. यहां प्रदेश भाजपा प्रमुख समीर मोहंती भी संक्रमित हो गए हैं.

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

'सरकार के फैसलों से बची 38 हजार लोगों की जान'

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने समेत सरकार के समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली.

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 14 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार रात तक बढ़कर 1,250 हो गई. वहीं, राज्य में 1,730 नए संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं. जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,250 हो गई है. राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में अबतक आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,04,138 हो गई जिनमें से 16,726 रोगी उपचाराधीन हैं.

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

मंगलवार को जारी कोरोना आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आए हैं और 1,054 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है, जिसमें  9,90,061 मामले सक्रिय हैं और 38,59,400 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 80,776 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

7 राज्यों में कोरोना से 55 हजार मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
इन राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही
Advertisement
9:21 AM (4 वर्ष पहले)

स्कूलों के लिए गाइडलाइंस

Posted by :- Ajit Tiwari

सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. क्लास में छात्र एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खुल सकेंगे. स्कूल परिसर के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement