देशभर में कोरोना के मामलों में रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1152 मामले सामने आए हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है. मुंबई में 284 मामले मिले हैं. इसके बाद ठाणे में 83, नागपुर में 79, पुणे में 74 और नवी मुंबई में 66 मामले सामने आए हैं.
उधर, नोएडा की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 130 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 464 हो गई है. मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से फेस मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा है.
राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कोविड-19 के 397 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में मरीजों की मौत हुई है. नए मामलों में जयपुर के 85, जोधपुर के 44, झालावाड़ के 42, बीकानेर के 32, उदयपुर के 31, सीकर के 30 और अजमेर के 29 मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,764 सक्रिय मामले हैं.