देशभर में कोरोना के मामलों में उछाल देखे को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटों कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2321 टेस्ट किए गए. मरीजों का पॉजिटिविटी रेट 23.05 प्रतिशत हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 2232 हो गई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 542 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 4360 हो गई है. गुजरात की बात करें तो कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 260 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2050 हो गई है.
केरल में फूटा कोरोना बम
केरल में शनिवार को 1801 कोविड मामले सामने आए हैं. एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है. राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का आकंड़ा भी बढ़ा है. हालांकि, कुल मरीजों में से सिर्फ 0.8 फीसदी को ही ऑक्सीजन बेड की जरूरत पड़ी है और सिर्फ 1.2 फीसदी को ही आईसीयू बेड की जरूरत पड़ी है.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के नेतृत्व में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई. जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर सैंपल्स ओमीक्रॉन के पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है. घर में बुजुर्ग या बीमार लोग हैं तो दूसरों के लिए भी मास्क अनिवार्य है. गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
देशभर में कोरोना के इतने मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रिपोर्ट 3.47 फीसदी तक जा पहुंची है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है. वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 6,050 केस और गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे.
यूपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
यूपी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इस बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेशभर के अफसरों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी कमिश्नर, डीएम और सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय किया जाए. अस्पतालों में दवाएं और उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. यूपी में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर करीब 1000 पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश में 258 नए केस
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 258 नए मामले सामने आएहैं. मंडी और सिरमौर जिलों में दो और मरीजों की मौतें हुई है. इसी के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,807 हो गई है.