देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 6549374 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 101782 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 5509966 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 937625 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 940 मरीजों की मौत हुई है.
वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,500 पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को ये जानकारी दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई. अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. वहीं, भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है.
Mizoram records 17 new #COVID19 cases in the last 24 hours, taking the total cases in the state to 2120, including 1772 discharges. Active cases stand at 348: Department of Information and Public Relations, Government of Mizoram pic.twitter.com/AlbPtIb3Lt
— ANI (@ANI) October 4, 2020
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन बयान देंगे. इस दौरान वैक्सीन के आने की तारीख का ऐलान भी हो सकता है.
Tune-In tomorrow at 1PM to learn more about India's #COVID19Vaccine plan !
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 3, 2020
When will we get #COVID19 vaccination? Who will be vaccinated first? What are the Government’s #COVID_19 immunization targets for Q2 2021? All these & more will be answered tomorrow on #SundaySamvaad ! pic.twitter.com/0UQ7a9oOoK
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2.87 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,472 हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,930 हो गई है. जबकि दिल्ली में 2,57,224 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,490 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 1,21,119 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना से 100842 मरीजों की मौत हो चुकी है.