scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Live Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस, 940 मरीजों की गई जान

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2020, 10:19 AM IST

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अब तक 5509966 कोरोना मरीज इस महामारी (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन (Vaccine) के आने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. कोरोना (Corona) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 101782
  • भारत में अब तक 5509966 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 937625
  • कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन देंगे बयान
10:14 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: 3 अक्टूबर तक 7,89,92,534 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Covid-19 Test Updates
10:05 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6549374
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा  101782      
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5509966
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 937625

 

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 940 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75,829  नए मामले सामने आए हैं. जबकि 940 मरीजों की मौत हुई है.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

दुनिया में कोविड-19 के मामले 3.47 करोड़ के पार

Posted by :- Sana Zaidi

वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,500 पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को ये जानकारी दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई. अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. वहीं,  भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है.

Advertisement
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Sana Zaidi
8:04 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीन पर आज बड़ा ऐलान

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन बयान देंगे. इस दौरान वैक्सीन के आने की तारीख का ऐलान भी हो सकता है.

8:02 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.87 लाख के पार

Posted by :- Sana Zaidi

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2.87 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,472 हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,930 हो गई है. जबकि दिल्ली में 2,57,224 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

7:56 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में कोराना से अब तक करीब 3500 लोगों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,490 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 1,21,119  कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं.

7:55 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार

Posted by :- Sana Zaidi

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना से 100842 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement