scorecardresearch
 

Coronavirus: कोरोना के 24 घंटे में 39,097 नए केस, 546 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा मामले केरल से

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 39,097 नए केस सामने आए हैं. केरल में 17,518 केस कोरोना वायरस एक दिन में सामने आए हैं. वहीं 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
5 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता (तस्वीर-PTI)
5 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता (तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं थम रहा है कोरोना से मौत का सिलसिला
  • 5 राज्यों में जारी है कोविड-19 का कहर
  • केरल में सबसे ज्यादा नए केस आ रहे सामने

कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही देश में कम हुई हो लेकिन बीते 24 घंटे के अंदर 39,097 नए कोविड केस सामने आए हैं. वहीं 5 राज्यों में अब भी कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. केरल में 24 घंटे के भीतर 17,518 केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोविड केस दर्ज किए गए हैं. 

Advertisement

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,830 केस  सामने आए हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में 1,747 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं. 76.13 फीसदी केस इन्हीं 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. केरल में अकेले, सबसे ज्यादा 44.81 फीसदी केस हैं.  वहीं 546 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बीते 24 घंटे में चली गई है.

कोविड संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 167 मरीजों की जान चली गई है. वहीं केरल में कुल 132 मरीजों की 24 घंटे में मौत हो गई है. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 97.35 फीसदी तक पहुंच गई है.

भारत बायोटेक ने ब्राजील की कंपनी के साथ खत्म किया समझौता, वैक्सीन डील पर लगे थे आरोप
 

35,087 कोविड मरीज 24 घंटे में हुए ठीक

24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या  35,087 है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 3,05,03,166 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,977 है. एक्टिव केस के आंकड़ों 3,464 नए मामलों का इजाफा हो गया है. बीते 24 घंटे में कुल 16,31,266 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

Advertisement


42,67,799 लोगों का हुआ टीकाकरण 

भारत में बीते 24 घंटे में कुल 42,67,799 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं अब तक भारत में कुल 42,78,82,261 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. कोरोना संक्रमण की दर थमने के बाद भी 5 राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण केस की वजह से राज्य और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ी हुई है.
 

 

Advertisement
Advertisement