scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 22,543 नए मामले, 416 मरीजों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 12:24 AM IST

Corona Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. वहीं, राज्यों की बात करें तो देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है, जहां 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना (Corona) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 लाख के पार
  • भारत में अब तक 3702595 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • कोरोना मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत
  • देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 78586
9:02 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 22,543 मामले

Posted by :- ravikant singh

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के कुल 22,543 मामले सामने आए और 416 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को यहां 11,549 मरीज डिस्चार्ज किए गए. महाराष्ट्र में अब तक 7,40,061 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 69.8 फीसदी है.
 

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार पार

Posted by :- ravikant singh

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. रविवार को यहां कोरोना के 1637 नए मामले सामने आए. प्रदेश में अब तक 414 मरीजों की मौत हो चुकी है.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में कोरोना के 3139 नए मामले

Posted by :- ravikant singh

केरल में कोरोना के 3139 नए मामले सामने आए. 1855 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को पूरे प्रदेश में 34,786 टेस्ट किए गए. केरल में एक्टिव केस की संख्या 30072 है और अभी तक 77703 लोग रिकवर हुए हैं. कुल 439 लोगों की मौत हुई है.

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना के 9894 मामले

Posted by :- ravikant singh

कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 9894 मामले सामने आए. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 3479 कोरोना के मामले सामने आए हैं.

Advertisement
7:45 PM (4 वर्ष पहले)

गौतम बुद्ध नगर में 186 कोरोना मरीज

Posted by :- ravikant singh

गौतम बुद्ध नगर में रविवार को 186 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 10192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुच गया है. अब तक 8136 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 2008 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. कुल 48 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1686 नए मामले

Posted by :- ravikant singh

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1686 मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 हजार तक पहुंच गया है. 

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के मामले 5 लाख पार

Posted by :- ravikant singh

तमिलनाडु में कोरोना के मामले 5 लाख को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में 5693 नए केस सामने आए हैं. कोरोना से 74 लोगों की मौत हुई है. कुल आंकड़ा 5,02,759 पर पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में इस बीमारी से 8381 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 47,012 है. चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 994 मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. चेन्नई में कोरोना के कुल केस 1,48,584 तक पहुंच गए हैं और कुल मौतों की संख्या 2976 है.

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9536 मामले

Posted by :- ravikant singh

आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9536 मामले सामने आए हैं. कुल 66 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 567123 तक पहुंच गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 4912 और एक्टिव केस की संख्या 95072 है.

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1400 के पार

Posted by :- ravikant singh

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1400 के पार हो गई है. कंटेनमेंट जोन का कुल आंकड़ा 1488 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4235 मामले सामने आए हैं, कुल मामले 2,18,304 तक पहुंच गए हैं.

Advertisement
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 4235 नए मामले

Posted by :- ravikant singh

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 4235 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ 3403 मरीज रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 56656 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 28812 है.

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में पिछले 24 घंटे में 6239 कोरोना मरीज

Posted by :- ravikant singh

यूपी में पिछले 24 घंटे में 6239 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं और 80 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 4429 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 68122 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 847, प्रयागराज में 370, कानपुर नगर में 338, गोरखपुर में 234, मेरठ में 233 और वाराणसी में 224 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं. गोरखपुर में 11, लखनऊ में 10, कानपुर नगर में 7, प्रयागराज में 6 और मेरठ में 5 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कानपुर में 527, लखनऊ में 516, प्रयागराज में 216, वाराणसी में 206 और गोरखपुर में 187 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में हर दिन 2 लाख कोरोना टेस्ट करने की तैयारी

Posted by :- ravikant singh

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है. 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा. अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

पांच सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने वाली है. लेकिन उससे पहले हुई जांच में लोकसभा के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी और सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में अब तक 14,580 कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 184 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi
11:25 AM (4 वर्ष पहले)

Corona: देश में पिछले 24 घंटे में 78,399 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,399 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,702,595 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट अब 77.88 फीसदी हैं. नए मामलों में से 58 फीसदी केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यूपी से हैं.

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: पिछले 24 घंटे में गई 1114 मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

देश में लगातार हर दिन 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1114  मरीजों की मौत हुई है.

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4754356
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 78586 
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 3702595
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस 973175

 

Advertisement
9:12 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: 12 सितंबर को 5,62,60,928 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Corona samples tested Updates
8:41 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 76 फीसदी के पार

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में ऐक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 हो गई है. इसके अलावा 2,33,527 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी का प्रतिशत 76.35 हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 73,58,471 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है.

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र अगर देश होता तो कोरोना प्रभावित देशों में पांचवें नंबर पर होता

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है ​जहां कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 2.7 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 28,724 लोगों की मौत हो चुकी है और 7.15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. अगर महाराष्ट्र एक देश होता, तो आज यह दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश होता. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

Corona: झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमित 1 हजार 420 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60460 हो गई है. जबकि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 542 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 45074 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

Advertisement
8:01 AM (4 वर्ष पहले)

कोविड-19: दिल्ली-महारष्ट्र में तेज रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,321 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 28 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,14,069 तक पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का भयानक दौर दिखाई दे रहा है. 24 घंटे में राज्य में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 391 मरीजों की मौत हुई है. करीब 2 लाख 80 हजार यानी देशभर के लगभग एक चौथाई एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं.

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3,120 नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,763 हो गई है. 

7:40 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में अब तक 550 कोरोना मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 550 के करीब पहुंच गई है. जबकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,460 हो गई है.

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

आंध्र-प्रदेश और कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 9140 मामले सामने आए. जिसमें से करीब साढ़े तीन हजार मरीज सिर्फ बेंगलुरु में हैं. जबकि आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में करीब 10 हजार मामले सामने आए हैं. 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या दस हजार पार

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना के 198 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण से नोएडा में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 7,968 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement