दिल्ली में आज रविवार को कोरोना के 6,746 नए केस सामने आए. जिससे राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 40,212 हो गई. हालांकि इस दौरान 121 मरीजों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हो, उनकी कोविड जांच कराई जाएगी चाहे वो हवाई जहाज से हों, सड़क से हों या रेल से हों. उनका कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाएगा.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 5,753 नए मामले दर्ज हुए. इस दौरान 4,060 मरीज ठीक भी हुए. आज राज्य में कोरोना से 50 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,80,208 हो गई है.
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने ट्वीट कर बताया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.
मुंबई में आज कोरोना के 1,135 नए केस सामने आए. जबकि 618 मरीज रिकवर और डिस्चार्ज हुए तो इस दौरान 19 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के कुल 2,75,707 केस में से 2,52,127 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई में अब तक 10,673 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना का समाधान सिर्फ मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ को धोना है. लेकिन मैं लोगों से निराश हूं कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं जबकि कोरोना अभी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्कूल अभी नहीं खुले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता. इसे खोलें, इसे खोलें, क्या आप जिम्मेदारी ले रहे हैं? कुछ लोग मुझे नाइट कर्फ्यू का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज के लिए आदेश की जरूरत नहीं होती. यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचें. हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं. हमें अपने मूवमेंट को रोकना होगा.'
राजस्थान में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिकॉर्ड संख्या मिली है. राजस्थान में रविवार को 3,260 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजधानी जयपुर में पहली बार 603 कोरोना केस आए. इस सीजन में राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें कोरोना से आज हुई है. आज 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर आज 1,501 लोगों का चालान काटा गया. इस तरह से राजधानी में अब तक 5,04,709 लोगों का चालान कट चुका है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 33 लोगों का चालान कटा. इस संबंध में अब तक 35,902 चालान काटे जा चुके हैं.
राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. कल कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला करने के बाद अब शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. सरकार ने 100 से ज्यादा लोगों के शादियों में शामिल होने पर अब 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. पहले यह जुर्माना 10,000 रुपये था. साथ ही सीएम गहलोत ने जिला और उपखंड स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शादी समारोह की वीडियोग्राफी करवा कर गाइडलाइन का पालन करवाया जाए.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. अब महाराष्ट्र में ऐसे ही फैसले की उम्मीद जताई जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संबंध में रात 8 बजे संबोधित करेंगे जिसमें अगले कोरोना को लेकर कुछ नया ऐलान कर सकते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने 4 शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नाइट कर्फ्यू पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहने और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें. कल से अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में अनिश्चितकालीन रात को 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
गुजरात के 4 बड़े शहरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू पर बात करते हुए डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं क्योंकि पूरी दुनिया आज कोरोना महामारी से जूझ रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जो चार बड़े शहर हैं उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस फैसले से नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार का आरोग्य विभाग पूरी तरह से नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुसज्जित है.
Himachal Pradesh: Markets and shops remain shut in Shimla following district administration's order to close shops/markets on Sundays until further orders.
— ANI (@ANI) November 22, 2020
Shops selling groceries, milk, fruits, vegetables, meat, medicines, & restaurants exempted. #COVID19 pic.twitter.com/l8gEQRjLO3
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 546 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 37,661 हो गई है. इनमें से 732 मरीजों की मौत हो चुकी है.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या |
90,95,807 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 1,33,227 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 85,21,617 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 4,40,962 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,209 नए केस सामने आए हैं. जबकि 501 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 43,493 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
Mizoram reports 40 new #COVID19 cases in the last 24 hours, taking the total cases in the state to 3647.
— ANI (@ANI) November 22, 2020
A total of 3157 discharged from hospital after recovering from the disease, death toll 5.
Active cases stand at 485. pic.twitter.com/g69Iv6tYbB
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/iZYwhVb6Bw
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 22, 2020
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत 5 से ज्यादा लोग एक साथ समूह में नहीं रह सकेंगे. वहीं, रैली, जुलूस, जनसभाएं और सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, इससे शादी समारोह, अंतिम संस्कार और परीक्षाओं जैसी जरूरी गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी.
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश के लिए जयपुर समेत 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी डबल कर दिया गया है.
Agra: Police detained people who were not wearing face masks from Madhu Nagar Chauraha yesterday.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2020
Circle Officer Mahesh Kumar said, "The offenders were brought to police station & challaned. This was to send a message to public about seriousness of the matter." #COVID19 pic.twitter.com/8EKhX9LgAF
दिल्ली में कोरोना की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को चौबीस घंटे में 5879 नए केस सामने आए हैं, इतना ही नहीं चौबीस घंटे में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा डराने वाले है. महज 24 घंटे में 111 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. दिल्ली में अब 39 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. बता दें कि दिल्ली में मास्क पहनकर न निकलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.