देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान में कोविन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है. अब कोविन पोर्टल भी वैश्विक स्तर पर चर्चा में आ गया है. दुनिया के 20 से अधिक देशों ने कोविन पोर्टल में रुचि दिखाई है. 30 जून को कोविन पोर्टल को लेकर कोविन सम्मेलन का आयोजन होगा.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसे लेकर ट्वीट किया है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत 30 जून को एक वैश्विक सम्मेलन में कोविन की सफलता की कहानी साझा करेगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि देश के वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल उठाने वालों को दुनिया ने जवाब दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने एक तस्वीर पोस्ट किया है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर पर लिखा है कि भारत के वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल उठाने वालों को दुनिया जवाब दे रही है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में कोविन का बड़ा रोल है. कोविन पोर्टल के जरिए ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी कोविन के जरिए जारी किया जा रहा है.
अब भारत के वैक्सीनेश अभियान और कोविन पोर्टल पर पूरी दुनिया का ध्यान गया है. कोविन पोर्टल को लेकर 30 जून को वैश्विक सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें भारत कोविन को लेकर अपने अनुभव साझा करेगा.