scorecardresearch
 

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले, पिछले 24 घंटे में 44 हजार नए केस, अकेले केरल में 22,064 नए मरीज

Coronavirus State Wise Updates: भारत में कोरोना का रिकवरी रेट वर्तमान में 97.38 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जो नए संक्रमितों की संख्या से कम हैं. देश में अभी तक कोरोना को हरा चुके मरीजों की संख्या 3,07,43,972 हो चुकी है. वहीं, 4,05,155. मामले अभी भी सक्रिय हैं.

Advertisement
X
Coronavirus State Wise Updates: केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
Coronavirus State Wise Updates: केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

Coronavirus State Wise Updates: पिछले दिनों कोरोना के नए मामलों में आई कमी के बाद एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 44,230 नए मरीज सामने आए. इसमें 50 फीसदी मामले अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं. पांच सबसे ज्यादा नए संक्रमितों वाले राज्यों की बात करें तो केरल के अलावा इसमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं, जहां कुल नए मामलों में करीब 80 फीसदी नए केस हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना से 555 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 190 मरीजों की जान गई है. वहीं, केरल में नई मौतों का आंकड़ा 128 है.

सबसे ज्यादा नए संक्रमण वाले टॉप 5 राज्य
> केरल- 22,064 
> महाराष्ट्र- 7,242 
> आंध्र प्रदेश- 2,107
> कर्नाटक- 2,052 
> तमिलनाडु- 1,859

भारत में कोरोना का रिकवरी रेट वर्तमान में 97.38 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जो नए संक्रमितों की संख्या से कम हैं. देश में अभी तक कोरोना को हरा चुके मरीजों की संख्या 3,07,43,972 हो चुकी है. वहीं, 4,05,155. मामले अभी भी सक्रिय हैं.

कोरोना अपडेट्स

राजस्थान के 27 जिलों में एक भी नए केस नहीं
राजस्थान के 33 में से 27 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के एक भी नए मामले नहीं मिले हैं और न ही पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से कोई मौत हुई है. वहीं, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 259 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को यहां सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए. राजस्थान में कोरोना से अब तक 8953 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement