
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है. अबतक कोरोना से संक्रमित होने वालों के 2.7 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं वायरस से अबतक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 65 लाख के पार हो गई है. भारत 44.6 लाख कोरोना मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और ब्राजील 41.6 लाख मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है.
दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. यहां कोरोना से 1.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद ब्राजील 1.27 लाख लोगों की मौत के आंकड़े के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है. वहीं, भारत 75 हजार से ज्यादा मौत के आंकड़े के साथ तीसरे नंबर पर है.
वर्तमान में दुनिया भर के देशों के मुकाबले भारत में कोरोना की रफ्तार कहीं ज्यादा तेज है. यहां अब तक 44.6 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 75 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 34.69 लाख लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 9 लाख से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है.
दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड
कोरोना ने दिल्ली में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना की इस डरावनी चाल के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ अलग ही दलील दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चूंकि टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं इसलिए मरीज भी ज्यादा बढ़ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'आज सबसे ज्यादा 4039 केस आए लेकिन साथ ही सबसे ज्यादा 54 हजार 517 टेस्ट भी हुए. जो पिछले सप्ताह तक 15 या 20 हजार ही होते थे. अगर हम आज कम टेस्ट करेंगे तो 1500 से भी कम केस सामने आएंगे. ज्यादा केस आने से डरने की जरूरत नहीं है.'
ICMR की नई गाइडलाइंस के कारण बढ़ी टेस्टिंग
आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच टेस्टिंग नियमों में बदलाव किए गए हैं. ऑन डिमांड टेस्टिंग के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि अब दिल्ली में कोई भी कोरोना टेस्ट करा सकता है.
ऑक्सफोर्ड के ट्रायल का भारत पर कोई असर नहीं
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन में एक वॉलन्टियर के बीमार होने के बाद रोकना पड़ा. भारत में इस वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से विकसित किया जा रहा है.वैक्सीन का काम रूकने के बाद भारत में वैक्सीन के ट्रायल्स को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें साफ कहा गया है कि इसका भारत के ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
BJP सांसद सरकारी से प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को पीजीआई लखनऊ से गुरूग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था. उनके पति पीसी जोशी मेदांता में पहले से ही एडमिट हैं. इसके अलावा बहू रिचा और पोती को भी कोविड-19 की वजह से मेदांता में शिफ्ट किया जा रहा है.
इंदौर में BJP नेताओं ने नियमों की उड़ाईं धज्जियां, केस दर्ज
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर कलश यात्रा निकालने के आरोप में बीजेपी के 4 नेताओं पर इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. जहां महिलाएं बड़ी संख्या में कलश लेकर एक साथ चलती दिखाई दी, जिसके बाद एक्शन लिया गया.
ये भी पढ़ें...