scorecardresearch
 

देश के इन नामी अस्पतालों के डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में, दर्जनों में है संख्या

जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल, लखनऊ, वाराणसी और रांची में तक बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से एक नई चुनौती खड़ी हो गई है.

Advertisement
X
कोरोना की चपेट में आए कई डॉक्टर्स (फाइल फोटोः पीटीआई)
कोरोना की चपेट में आए कई डॉक्टर्स (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली से झारखंड तक संक्रमित हुए डॉक्टर
  • कई मेडिकल स्टूडेंट्स भी कोरोना संक्रमित

जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल, लखनऊ, वाराणसी और रांची तक में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से एक नई चुनौती खड़ी हो गई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स में शनिवार को 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें 2 डाक्टर, 38 मेडिकल स्टूडेंट्स और 13 हेल्थ केयर वर्कर्स शामिल हैं. 7 अप्रैल तक यहां 14 मेडिकल स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन कांटैक्ट ट्रेसिंग के जरिये उनके संपर्क में आए स्टूडेंट्स का टेस्ट किया गया तो 8 अप्रैल की रात तक 24 और मेडिकल स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाए गए.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एम्स भोपाल के 102 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर वायरल हो रही थी, जिसका खंडन करते हुए एम्स प्रबंधन ने संक्रमितों के आधिकारिक आंकड़े जारी किए. एम्स डायरेक्टर सरमन सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. एम्स भोपाल में करीब 1285 मेडिकल स्टूडेंट्स हैं जिनमें से 38 संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 2000 स्वास्थ्यकर्मियों में से 13 संक्रमित हुए हैं. वहीं 200 से ज्यादा फैकल्टी मेम्बर्स में से 2 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

लखनऊ में सरकारी अस्पताल डायरेक्टर समेत 7 पॉजिटिव

यूपी की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर सरकारी अस्पताल में वायरस ने कई डॉक्टरों को अपनी चपेट में ले लिया है. अस्पताल के डायरेक्टर, सीएमएस और अधीक्षक सहित सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि‍ होने के बाद उन्हें पीजीआई में एडमिट कराया गया है. अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है.

बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव लोचन, सीएमएस और अधीक्षक समेत सात लोगों को कोरोना होने की पुष्टि‍ होते ही हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई. डायरेक्टर की हालत सीरियस होने के चलते उन्हें पीजीआई में एडमिट किया गया. सीएमएस डॉ एके गुप्ता अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी के अलावा 5 अन्य ईएमओ भी वायरस से संक्रमित हो गए. ओपीडी सेवा को पूरी तरह बंद करके सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके गुप्ता के मुताबिक, 5 लोगों की कमेटी बना दी गई है जो इन सभी चीजों को मॉनिटर कर रही है और काफी तादाद में संक्रमण की वजह से मरीजों को और लोगों को अभी अस्पताल आने से रोक दिया गया है. इसके पहले लखनऊ के ही केजीएसयू अस्पताल के कुलपति और 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. ये सब भी वैक्सीन लगवा चुके थे.

Advertisement

बीएचयू अस्पताल में अब तक 17 डॉक्टर पॉजिटिव 

यूपी में वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भी अब तक 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल में एक-दो नहीं बल्कि 17 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. ये जानकारी खुद बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर एसके माथुर ने दी, जब वे सीएम योगी के साथ कोरोना पर समीक्षा बैठक करके बाहर निकले थे. वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक सिर्फ बीएचयू अस्पताल में ही 17 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. माथुर ने बताया कि संक्रमित लोगों के परिजन डॉक्टर और नर्सेज से मिलने आ रहे हैं, जिससे डॉक्टर और बाकी स्टाफ भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बीएचयू में स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं. सभी संक्रमित डॉक्टर आइसोलेट कर दिए गए हैं.

रांची के सदर अस्पताल में 7 डॉक्टरों समेत 12 संक्रमित

झारखंड में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. शुक्रवार को राजधानी के सदर अस्पताल में 7 डॉक्टरों समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें 7 डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. डॉक्टरों और कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में सभी लैब टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कोरोना जांच कराई गई, जिसके कारण घंटों अस्पताल की सेवाएं प्रभावित रहीं.

Advertisement

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो रहे हैं, उससे अस्पताल का काम प्रभावित हो रहा है. कई विभागों को बंद करना पड़ा है, सिर्फ इमरजेंसी और लेबर रूम का सर्जरी डिपार्टमेंट चालू है. इसके अलावा सिर्फ और सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना के नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के कई कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण काम प्रभावित हुआ है. 

दिल्ली के एम्स और गंगाराम में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित

इसके पहले दिल्ली स्थि‍त देश के सबसे बड़े मेडिकल स्ंस्थान एम्स में 22 और सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एम्स के अधि‍कारियों ने शुक्रवार को बताया, संस्थान में 1 अप्रैल से लेकर अब तक 22 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 9 अप्रैल को एम्स की जनरल ओटी सेवाओं को बंद कर दिया गया. इसके एक दिन पहले एम्स की ओपीडी सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. एम्स की ओर से बताया गया कि संक्रमित डॉक्टरों में से 25 प्रतिशत डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. वहीं सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए. अस्पताल ने बताय था कि इन सभी डॉक्टरों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी. 

Advertisement

(भोपाल से रवीश पाल सिंह, लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव, रांची से सत्यजीत कुमार, दिल्ली से मिलन शर्मा और वाराणसी से रोशन जायसवाल के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement