कोरोना वायरस की महामारी अब भी थमती नजर नहीं आ रही. शासन-प्रशासन की ओर से किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद त्योहारों के सीजन में कोरोना के हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, इसकी रफ्तार पहले से कम पड़ी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41100 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 88 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 88 लाख 14 हजार 579 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 447 लोगों की मौत हुई है.
देखें: आजतक LIVE TV
मौत के ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 1 लाख 29 हजार 635 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि एक्टिव केस की तादाद में लगातार गिरावट आ रही है. देश में एक्टिव केस की तादाद पांच लाख के नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना के 4 लाख 79 हजार 216 एक्टिव केस हैं.
पिछले 24 घंटे में 42156 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 88 लाख से अधिक संक्रमितों में से 82 लाख 5 हजार 728 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. गौरतलब है कि जब पूरे देश में टेस्टिंग बढ़ने के बावजूद कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार कम हो रही है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद बेलगाम बढ़ रही है.