scorecardresearch
 

कोरोनाः 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस, 666 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16326 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के कारण 666 लोगों की जान भी गई है. हालांकि, मौत के आंकड़े में बैकलॉग के आंकड़े भी हैं.

Advertisement
X
कोरोना के कारण 666 मौतें (फाइल फोटोः पीटीआई)
कोरोना के कारण 666 मौतें (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा मौतें
  • अकेले केरल से आधे से ज्यादा केस

देश में त्योहार का सीजन चल रहा है. बाजारों में खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही है तो वहीं घरेलू पर्यटन उद्योग भी पटरी पर आ गया है. इन सबके बीच कोरोना वायरस की महामारी फिर से सिर उठाती नजर आ रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16326 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के कारण 666 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मौत के कुल आंकड़ों में 464 मौत के पुराने और सरकार की नई गाइडलाइंस मुताबिक मौत के आंकड़े हैं. यानी नई मौतें 202 ही हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना के 1 लाख 73 हजार 728 एक्टिव केस हैं. टोटल केस लोड 3 करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में आधे से ज्यादा केस अकेले केरल से आए हैं. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 9361 मामले सामने आए हैं.

नए मामलों के लिहाज से शीर्ष पर मौजूद केरल के बाद दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है. महाराष्ट्र में 1632 नए कोरोना केस मिले हैं. तमिलनाडु 1152 नए मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 846 नए मामलों के साथ चौथे और 745 नए मामलों के साथ मिजोरम पांचवे स्थान पर है. कुल नए केस में 84 फीसदी से अधिक मामले अकेले इन पांच राज्यों से ही सामने आ रहे हैं. अकेले केरल से ही 57.34 फीसदी नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

केरल में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौतों के मामले में भी केरल शीर्ष पर है. देश में इस अवधि के दौरान कुल मौतें में 99 अकेले केरल से हैं. महाराष्ट्र में 40 लोगों की मौत हुई. केरल में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 27765 पहुंच गई है. केरल सरकार की ओर से 21 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 27202 लोगों की मौत हुई थी. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 जून तक 2020 तक हुई 292 मौतों के आंकड़े जोड़े गए हैं साथ ही केंद्र की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक 172 मौतें भी कुल आंकड़े में जोड़ी गई हैं.

98 फीसदी के पार रिकवरी रेट

कोरोना के रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 17677 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 3 करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में वैक्सीन की 68 लाख 48 हजार 417 डोज लगाई गई. वैक्सीनेशन का आंकड़ा 101 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में 13 लाख 64 हजार 681 सैंपल्स की जांच की गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement