scorecardresearch
 

कोरोनाः एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग करा सकेंगे टीकाकरण, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस के संकट से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कोरोना टीका लगवा सकेंगे.

Advertisement
X
1 अप्रैल से सभी लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो-PTI)
1 अप्रैल से सभी लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी करा सकेंगे टीकाकरण
  • गुरुवार से 45 साल से अधिक के करा सकते हैं वैक्सीनेशन
  • दिन में तीन बजे के बाद कराना होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस के संकट से निपटने की जद्दोजहद के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कोरोना टीका लगवा सकेंगे.

Advertisement

इससे पहले, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग रहा था. लेकिन अब गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स वैक्सीन लगवा सकेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समीप के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर बाद तीन बजे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण करा सकेंगे. टीकाकरण के लिए http://cowin.gov.in के जरिये एडवांस अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकता है. यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आप 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं और वैक्सीनेशन के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र का  पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक

देश में कोरोना वायरस के प्रसार का संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है. संक्रमण का साप्ताहिक राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट 5.65% है जबकि राज्यों के लिहाज से देखा जाए तो महाराष्ट्र में लोगों के कोविड की चपेट में आने की दर 23% है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में संक्रमित होने वालों की दर 8.82 फीसदी है. 

राजेश भूषण ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संक्रमित होने वालों की साप्ताहिक दर आठ फीसदी है. वहीं गुजरात में 2.2% और दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 2.04% है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों में कोरोना की जांच के लिए RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया. 

10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य सचवि राजेश भूषण ने बताया कि देश में 10 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अधिक है. इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं. इनमे आठ जिले अकेले महाराष्ट्र के शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement