scorecardresearch
 

Corona Updates: देश में लगातार चौथे दिन 4 लाख से अधिक केस, 24 घंटे में करीब 4100 कोरोना मरीजों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738  नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तो गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है.

Advertisement
X
Coronavirus in India, Covid-19 Death toll updates today (फाइल फोटो-PTI)
Coronavirus in India, Covid-19 Death toll updates today (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार
  • भारत में लगातार चौथे दिन 4 लाख से अधिक नए केस
  • बीते 24 घंटे में करीब 4100 कोरोना मरीजों की मौत

Covid-19, Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तो गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. वहीं केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों (Covid-19) की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों (Positive Cases) के बीच मरीजों के ठीक/स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate) में कमी आ रही है. देश में कोरोना के 37 लाख के करीब एक्टिव केस (Active Cases) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (09 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  4,03,738 
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 3,86,444
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,092
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,22,96,414
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,83,17,404
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,42,362
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 37,36,648
  • कुल वैक्सीनेशन - 16,94,39,663

भारत में लगातार बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने बड़ा कदम उठाते हुए कोरोना की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है. नई नीति के तहत अब कोविड हेल्थ फैसिलिटी में बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के भी मरीज को भर्ती किया जा सकेगा. नई नीति के मुताबि​क किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और दवा देने से मना नहीं किया जाना चाहिए, भले ही वो अलग शहर का ही क्यों ना हो. 

Advertisement

दिल्ली में नए मामलों में कमी लेकिन डरावने मौत के आंकड़े
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 17 हजार 364 नए केस आए, जबकि 332 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच राहत की बात ये है कि दिल्ली में बीते तीन हफ्तों में पहली बार कोरोना संक्रमण दर सबसे कम हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 23.34 फीसदी हो गई है. इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56 फीसदी थी. राजधानी में फिलहाल कोरोना के 87 हजार 907 एक्टिव केस हैं.

वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों की घटती संख्या के बीच सरकार ने एक बार फिर ऑक्सीजन कमी का मुद्दा उठाया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 6 मई को दिल्ली को 577 और 7 मई को 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई. कम ऑक्सीजन पर अस्पतालों में मरीजों के इलाज में मुश्किल होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई का आदेश दिया है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 864 कोरोना मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के 53 हजार 605 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 864 लोगों की मौत हुई है. उधर, राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन में मुंबई में कोरोना के 2678 नए केस आए हैं, जबकि 36 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 48484 है.

बिहार में कोरोना के 1 लाख से अधिक एक्टिव केस
बिहार में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12 हजार 948 नए मामले आए हैं. जबकि कोरोना से 76 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर एक लाख 12 हजार से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच बिहार में आज से बिहार में उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रखा है. बिहार को अभी कोविशील्ड वैक्सीन के साढ़े तीन लाख डोज मिले हैं, जैसे-जैसे बिहार में को ज्यादा वैक्सीन मिलेगी टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा.

यूपी में कोरोना मामलों में कमी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 26 हजार 847 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 298 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 2179 केस राजधानी लखनऊ में आए. जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में 1188 नए मरीज मिले. यूपी में फिलहाल 2 लाख 45 हजार के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Advertisement

गुजरात में बढ़ा रिकवरी रेट
गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के 11 हजार 892 नए केस आए, जबकि 14 हजार 737 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से 119 लोगों की जान गई. गुजरात में फिलहाल कोरोना के एक लाख 43 हजार एक्टिव केस हैं.

पश्चिम बंगाल में सवा लाख से अधिक एक्टिव केस
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में बंगाल में सबसे ज्यादा 19 हजार 436 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 127 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर सवा लाख के पार पहुंच गए हैं.

अब तक 16.90 करोड़ वैक्सीनेशन
भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश के 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,86,800 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई. अब तक इस आयु वर्ग के 17,76,540 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement