scorecardresearch
 

Corona Updates: देश में 24 घंटे में 4,329 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, लगातार दूसरे दिन नए केस 3 लाख से कम

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी इजाफा हुआ है. जबकि बीते एक दिन में 4300 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement
X
Covid-19, Corona New Cases in india latest updates today 18 May 2021 (फाइल फोटो-PTI)
Covid-19, Corona New Cases in india latest updates today 18 May 2021 (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम नए केस
  • कोरोना से मरने वालों की संख्या में नहीं कोई कमी
  • भारत में बीते 24 घंटे में 4329 कोरोना मरीजों की मौत

Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates Today: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहत की खबर है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों के मरने का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है. बीते एक दिन में 4300 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.63 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 4.22 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ा है. जबकि मौतों की संख्या में खास कमी नहीं आई है. देश में अब कोरोना के 33 लाख से अधिक एक्टिव केस (Active Cases) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (18 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस-  2,63,533
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 4,22,436
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,329
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,52,28,996
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,15,96,512
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,78,719 
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 33,53,765   
  • कुल वैक्सीनेशन - 18,44,53,149

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं. देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 85 प्रतिशत से अधिक है, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

Advertisement

दिल्ली में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 4524 नए मामले सामने आने के साथ पॉजिटिविटी रेट भी सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट 8.42 फीसदी है, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. हालांकि, चिंता की बात ये है कि राजधानी में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. एक दिन में दिल्ली में कोरोना से 340 लोगों की जान गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 56 हजार के करीब पहुंच गए हैं.

Corona Daily Cases 18 May Updates (DIU Report)

यूपी में भी घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर यूपी से भी राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना के 10 हजार से कम केस सामने आए हैं. यूपी में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 391 मरीज मिले जबकि 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान यूपी में 285 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट
गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं. एक दिन में गुजरात में कोरोना के 7 हजार 135 नए मरीज मिले और 81 लोगों की मौत हुई. राहत की बात ये है कि गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.  गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस घटकर एक लाख से कम हो गए हैं.

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार
लॉकडाउन के बावजूद कर्नाटक में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 38 हजार 603 नए केस आए जबकि कोरोना के चलते 476 लोगों की जान गई है. प्रदेश में अब भी पॉजिटिविटी रेट 40 फीसदी के करीब है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. जहां सोमवार को कोरोना के 13 हजार 338 नए मरीज मिले.

 

Advertisement
Advertisement