
Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates Today: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहत की खबर है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों के मरने का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है. बीते एक दिन में 4300 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.63 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 4.22 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ा है. जबकि मौतों की संख्या में खास कमी नहीं आई है. देश में अब कोरोना के 33 लाख से अधिक एक्टिव केस (Active Cases) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (18 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं. देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 85 प्रतिशत से अधिक है, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.
दिल्ली में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 4524 नए मामले सामने आने के साथ पॉजिटिविटी रेट भी सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट 8.42 फीसदी है, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. हालांकि, चिंता की बात ये है कि राजधानी में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. एक दिन में दिल्ली में कोरोना से 340 लोगों की जान गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 56 हजार के करीब पहुंच गए हैं.
यूपी में भी घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर यूपी से भी राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना के 10 हजार से कम केस सामने आए हैं. यूपी में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 391 मरीज मिले जबकि 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान यूपी में 285 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
गुजरात में बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट
गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं. एक दिन में गुजरात में कोरोना के 7 हजार 135 नए मरीज मिले और 81 लोगों की मौत हुई. राहत की बात ये है कि गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस घटकर एक लाख से कम हो गए हैं.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार
लॉकडाउन के बावजूद कर्नाटक में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 38 हजार 603 नए केस आए जबकि कोरोना के चलते 476 लोगों की जान गई है. प्रदेश में अब भी पॉजिटिविटी रेट 40 फीसदी के करीब है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. जहां सोमवार को कोरोना के 13 हजार 338 नए मरीज मिले.