भारत में कोरोना मामलों में तेजी से कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख से भी कम नए मामले सामने आए हैं, जो कि 5 अप्रैल 2021 के बाद, यानी 63 दिनों में पहली बार है. 05 अप्रैल को देश में 96557 मामले दर्ज हुए थे. वहीं रोजाना हो रही मौतों की संख्या में भी कमी हुई है. देश में सोमवार को कोरोना के 86,498 नए मामले दर्ज किए गए और 2,123 मरीजों की मौत हुई. 66 दिनों के बाद एक दिन में सामने आए ये सबसे कम कोरोना मामले हैं. इससे पहले 01 अप्रैल 2021 को देश में 81 हजार नए केस दर्ज किए गए थे. जिसके बाद से कोरोना लगातार बढ़ता चला आ रहा है. हालांकि, अब कम हो रहे केस और बढ़ती वैक्सीनेशन से राहत मिल सकती है.
मंलगवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई. वहीं, 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1,82,282 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,73,41,462 पर पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.
कहां क्या खुला?
> दिल्ली में अनलॉक के पहले दिन यानी सोमवार को बाजारों में भीड़ दिखी. वहीं, मेट्रो शुरू होने के बाद पहले ही दिन करीब साढ़े 4 लाख लोगों यात्रा की.
> दिल्ली में ऑड ईवन के हिसाब से खुले बाजार और मॉल.
> करीब डेढ़ महीने बाद अनलॉक हुई मुंबई, बस सेवाएं शुरू.
> मुंबई में हर रोज शाम 4 बजे तक दुकानें खुलेंगी.
> महाराष्ट्र के कई इलाकों में पूरी तरह पाबंदियां हटाई गई, जिसके बाद औरंगाबाद में बाजारों में भारी भीड़ देखी गई.
> पुणे मे बस सेवाएं शुरू हो गई हैं. जिम, सैलून और बाजार भी खुल गए हैं.
> राजस्थान में भी लॉकडाउन से छूट दी गई है. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दुकानें खुलेंगी.
> पंजाब में 15 जून तक पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं, लेकिन आज से धीरे-धीरे छूट दी जाएगी.
> दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी पाबंदियों में ढील दी गई है जिसके बाद बाजारों में भीड़भाड़ देखने को मिल रही है.
> उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरकार ने कारोबारियों को राहत दी है. विरोध के बाद दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
बंगाल में भी परीक्षा रद्द
कोरोना के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. बीते दिनों CBSE ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने का ऐलान किया था, जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. अब बंगाल सरकार ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने का ऐलान किया है.
पंजाब में दी गई थोड़ी छूट
पंजाब में कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि आज से प्रदेश में लागू पाबंदियों में कुछ ढील भी दी गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि अब दुकानें 6 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. साथ ही प्राइवेट ऑफिस भी आधी क्षमता के साथ काम शुरू कर सकेंगे. हालांकि नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से लागू रहेगा.
राजस्थान में भी राहत
राजस्थान में अब कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में राहत दी गई है. राजस्थान में अब दुकान और बाजार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे. सरकारी और प्राइवेट दोनों दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोले जा सकेंगे. रेस्टोरेंट को भी शाम छह बजे तक खोले जाने की छूट दी गई है, लेकिन यहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि राज्यस्थान में अभी मॉल्स बंद ही रहेंगे.
दिल्ली में रिक्शा और ऑटोरिक्शा वालों में खुशी
कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में सोमवार को हालात सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ते नजर आए जब करीब दो महीनों के बाद यहां बाजार और मॉल फिर से खुले. दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के, 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो सेवा बहाल होने से रिक्शा चालकों एवं ऑटोरिक्शा चालको नें भी राहत की सांस ली, क्योंकि अब उन्हें भी अपेक्षाकृत अधिक सवारियां मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली में 24 घंटे में 231 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई. प्रतिदिन संक्रमित होने वाले लोगों की यह संख्या दो मार्च के बाद से सबसे कम है. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,627 पर पहुंच गई. दिल्ली में रविवार को महामारी से 34 मरीजों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,189 मरीज रिकवर हुए और 34 की मौत हो गई. अब दिल्ली में कोविड के लिए रिजर्व रखे 21,367 बेड्स खाली हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों में से 2,327 मरीज होम आइसोलेशन में है, 148 कोविड केयर सेंटर में और कोविड हेल्थ सेंटर में 97 हैं.