scorecardresearch
 

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के 3,66,161 नए केस, 3,754 मौतें, जानें 20 राज्यों के हालात

Coronavirus in India live updates: भारत में एक बार फिर 4 लाख से नीचे नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए. वहीं, इस महामारी के कारण 3,754 मरीजों की जान चली गई.

Advertisement
X
Coronavirus Live Updates
Coronavirus Live Updates

Coronavirus Latest Updates: भारत में एक बार फिर 4 लाख से नीचे नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए. वहीं, इस महामारी के कारण 3,754 मरीजों की जान चली गई. कोरोना संकट के बीच दिल्ली से राहत भरी खबर आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आंकड़ा पिछले 26 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में 11491 केस आए थे. कोरोना से दिल्ली में 273 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 14,738 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर भी घटकर अब 22 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
  • 3 मई को दिल्ली में कोरोना के 18043 केस आए 
  • 4 मई को 19953 
  • 5 मई को 20960 
  • 6 मई को 19133 
  • 7 मई को 19832 
  • 8 मई को 17364 
  • जबकि 9 मई को नए कोरोना केस घटकर 13336 हो गए.

उत्तर प्रदेश
यूपी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई. प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 23,333 नए केस आए और 296 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक 1436 केस लखनऊ में आए. वहीं मेरठ में 1425 नए मरीज मिले. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

यूपी में आज से 11 और जिलों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण एक मई को शुरू हुआ था और इस दौरान सात जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था.

Advertisement

बिहार 
बिहार में कोरोना संक्रमण के 11,259 नए मामले आए हैं. जबकि 67 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख 10 हजार से अधिक हैं  

झारखंड
झारखंड में रविवार को कोरोना के 4,169 नए मरीज मिले और 97 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बता दें कि यहां 16 दिनों बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 100 से नीचे गया है. इससे पहले यहां 23 अप्रैल को 63 मरीजों की मौत हुई थी.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19441 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 18,454 लोग डिस्चार्ज हुए. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से राज्य में रिकॉर्ड 127 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 12,203 हो गई है. एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक मौत के आंकड़े हैं. राज्य में एक्टिव केस 1,25,164 हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,051 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,71,763 पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,420 हो गई है. प्रदेश में कुल 6,71,763 संक्रमितों में से अब तक 5,56,430 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 1,08,913 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को कोविड-19 के 4,538 रोगी ठीक हुए हैं.

Advertisement

राजस्थान
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,921 नए मामले सामने आए जबकि 159 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. राज्य में संक्रमण के 17,921 मामले आने के बाद राज्य में फहलहाल 2,00,189 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,665 लोगों की जान जा चुकी है.

हरियाणा 
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 13,548 नए मामले आए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने एक और हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है.  प्रदेश में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले प्रदेश में 10 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.

पंजाब
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,531 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 5,850 लोग डिस्चार्ज हुए और 191 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 
- कुल मामले: 4,42,125
- कुल डिस्चार्ज: 3,57,276
- कुल मृत्यु: 10,506
- कुल सक्रिय मामले: 74,343

महाराष्ट्र 
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में भी संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई है.  महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मरीज मिले, जबकि कोरोना से 572 लोगों की जान गई. वहीं राजधानी मुंबई में भी ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई में कोरोना के 2403 नए केस आए, जबकि 3375 मरीज ठीक हुए. कोरोना से मुंबई में 68 लोगों की जान गई है. 

Advertisement

गुजरात 
गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के 11,084 नए केस आए, जबकि 14,770 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से 121 लोगों की जान गई. गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से आ रहे हैं, जहां 2800 से ज्यादा नए मरीज मिले. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक लाख 39 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

कर्नाटक 
कर्नाटक में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के 47,930 नए मरीज मिले, जबकि 490 कोरोना मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी बेंगलुरू में आ रहे हैं, जहां कोरोना के करीब 21 हजार नए केस आए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए प्रदेश में आज से 14 दिनों तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियों लगाई गई है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.

तमिलनाडु 
कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु में रविवार को कोरोना से गई 236 लोगों की जान और 28,897 नए कोरोना केस सामने आए. 23,515 लोग डिस्चार्ज हुए. 
- सक्रिय मामले: 1,44,547
- कुल मामले: 13,80,259
- कुल मृत्यु; 15,648

केरल
केरल में आज में कोरोना के 35,801 नए मामले सामने आए हैं. 29,318 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 
- सक्रिय मामले: 4,23,514
- कुल डिस्चार्ज: 14,72,951
- कुल मृत्यु: 5,814

Advertisement

तेलंगाना
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,976 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,646 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 
- कुल मामले: 4,97,361
- कुल डिस्चार्ज: 4,28,865
- कुल मृत्यु: 2,739
- कुल सक्रिय मामले: 65,757

गोवा 
गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,633 नए मामले सामने आए हैं. 67 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 3,078 लोग डिस्चार्ज हुए. 
- सक्रिय मामले: 31,875
- कुल मामले: 1,18,846
- कुल मृत्यु; 1,679

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 22,164 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं. 92 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12,87,603 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 18,832 मरीजों के साथ ही, राज्य में कोरोना महामारी को मात देने वाले मरीजों की संख्या 10,88,264 हो गई है. वहीं, 8,707 लोग अभी तक यहां मौत के मुंह में समा चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 1,90,632 केस एक्टिव हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना के चलते 180 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में कोरोना से मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि प्रदेश में नए कोरोना केस में गिरावट देखी गई. उत्तराखंड में कोरोना के 5890 नए केस आए. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून में आ रहे हैं, जहां 2419 नए मरीज मिले. वहीं, जम्मू कश्मीर में कोरोना के 4788 नए मामले आए हैं. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. रविवार को प्रदेश में 41 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान चली गई. वहीं 2904 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement