scorecardresearch
 

Corona Updates: कोरोना केस में कमी से राहत लेकिन नहीं थम रही मौतें, 24 घंटे में करीब 4200 मरीजों की गई जान

देश में बीते कई दिनों से 3 लाख से कम नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आ रहे हैं, जिससे थोड़ी राहत है. लेकिन कोविड महामारी (Covid-19) से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. कोरोना के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो ने टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement
X
Coronavirus Latest News Updates Today 22 May 2021, Covid Death toll (File Photo-PTI)
Coronavirus Latest News Updates Today 22 May 2021, Covid Death toll (File Photo-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में नए कोरोना केस घटे लेकिन मौतों में नहीं कमी
  • 24 घंटे में करीब 4200 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
  • देश में पिछले कई दिनों से 3 लाख से कम नए केस

Coronavirus in India, Covid-Cases today updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन अब ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस (Black fungus) को लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी चिंता जताई गई है. साथ ही केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस पर अलर्ट किया गया है. वहीं, कई राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि देश में बीते कई दिनों से 3 लाख से कम नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आ रहे हैं, जिससे थोड़ी राहत है. लेकिन कोविड महामारी (Covid-19) से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में अभी कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि करीब 4200 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. देश भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन मौतों की संख्या में गिरावट नहीं है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में फिलहाल 30 लाख से कम एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (22 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

Advertisement
  • पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  2,57,299
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 3,57,630
  • बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,194
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,62,89,290
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,30,70,365
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,95,525
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 29,23,400   
  • कुल वैक्सीनेशन - 19,33,72,819

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry Of India) के मुताबिक कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

बीते एक दिन में प्रमुख राज्यों के कोरोना केस
> दिल्ली- 3 हजार 9 मामले, 252 मरीजों ने तोड़ा दम
> महाराष्ट्र- 29 हजार 644 मामले, 555 मरीजों की मौत
> यूपी- 7 हजार 735 नए केस, 172 लोगों की मौत
> केरल- 29 हजार 673 नए मामले, 142 मरीजों की मौत
 

दिल्ली में 5 फीसदी से नीचे पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में कोरोना वायरस से राहत मिलती दिखाई दे रही है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंच गया है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा. 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है.  

Advertisement

केरल-कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना महामारी के चलते केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. केरल में लॉकडाउन 30 मई तक के लिए बढ़ाया गया है, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा है. वहीं, भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाया जाएगा. 

कई राज्यों में ब्लैक फंगस से बढ़ी टेंशन
कोरोना के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो ने टेंशन बढ़ा दी है. एक के बाद एक राज्य इसके खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर रहे हैं. यूपी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला सांतवां राज्य बन गया है. लखनऊ में करीब 100 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं नोएडा में भी ब्लैक फंगस के करीब 2 दर्जन केस सामने आए हैं.


 

Advertisement
Advertisement