
Coronavirus in India, Covid-19 Cases Today Updates: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे सुस्त पड़ती जा रही है. देश के ज्यादातर राज्यों में नए कोरोना मामलों में कमी आई है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर मौतों की संख्या में उतार चढ़ाव अभी जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.73 लाख केस सामने आए हैं, जो लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,73,790 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, लगातार नए मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है. बीते एक दिन में देश में 2.84 लाख से अधिक मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (29 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
पिछले 2 दिन में कोरोना संक्रमण की ऑल इंडिया रिपोर्ट के आकड़े महामारी के घटते प्रकोप का संकेत हैं. जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की सुनामी आई अब उन राज्यों में राहत की खबर आ रही है. देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा है, लेकिन अब कोरोना मरीजों का ग्राफ गिरता दिखाई दे रहा है.
With 2,84,601 patients recovered during last 24 hours, total of 2,51,78,011 recoveries reported across the country so far. Recovery rate increases to 90.80%. Weekly positivity rate is currently at 9.84%, daily at 8.36%, less than 10% for 5 consecutive days: Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 29, 2021
महाराष्ट्र में गिरा कोरोना महामारी का ग्राफ
महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,740 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 424 मरीजों ने दम तोड़ा है. इस दौरान 31,671 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं. दूसरी लहर में पहली बार मुंबई में 1000 से कम नए केस सामने आए हैं. मुंबई में 929 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में घटा कोरोना पॉजिटिविटी रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले सामने आए और 139 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2799 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.59 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजधानी में अभी कोरोना के 14581 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1423690 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1385158 मरीज ठीक हो गए जबकि 23951 लोगों की मौत हुई है.
यूपी में 96 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना को 3.30 लाख टेस्ट के बावजूद सिर्फ 2200 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 96.1 प्रतिशत पहुंच गया है. वहीं, यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है. प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में नोएडा नंबर 1 बन गया है.जनसंख्या के आधार पर लगभग 26% लोगों को टीका लग चुका है. जिले में अब तक 4 लाख 65 हज़ार लोगो को वैक्सीन लग चुकी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of Infdia) के मुताबिक कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर करीब 91 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वालों की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है.
कई राज्यों में खत्म होगा लॉकडाउन!
कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब देश में अनलॉक (Unlock) की शुरुआत होने वाली है. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने की कवायद शुरू की जा रही है. 1 जून से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत होगी. ज्यादातर राज्य धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रकिया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने किसी प्रकार कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. अब सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार से एक सप्ताह के लिए फैक्टरियां दोबारा खोली जा सकेंगी और निर्माण कार्यों की बहाली को मंजूरी दी जाएगी.
देश में अब तक कोविड-19 टीके की 20.86 करोड़ खुराक दी गई
भारत में अब तक कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की 20.86 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 13,36,309 लाभर्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि इसी आयुवर्ग के 275 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां 18 से 44 आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक टीके की 20,86,12,834 खुराक दी जा चुकी है.