scorecardresearch
 

कोरोना संकट खत्म होने तक मजदूरों के खाते में 6 हजार डाले केंद्र सरकार- सोनिया गांधी

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि अस्पताल, दवा और ऑक्सीजन का युद्ध स्तर पर इंतजाम किया जाए.

Advertisement
X
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनिया ने की राष्ट्रीय नीति के निर्माण की वकालत
  • कोरोना के खिलाफ एकजुटता को बताया मूल मंत्र

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. हर दिन मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज बिगड़ते हालात के बीच कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया है. सोनिया गांधी ने इन हालात को इंसानियत को हिला देने वाला बताया और कहा कि जब तक ज्यादा जरूरी न हो, घर से न निकलें. उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए संकट खत्म होने तक उनके खाते में छह हजार रुपये डालने की मांग की.

Advertisement

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि अस्पताल, दवा और ऑक्सीजन का युद्ध स्तर पर इंतजाम किया जाए.सभी देशवासियों के मुफ्त टीकाकरण का इंतजाम हो जिससे कोरोना से बचाव हो. उन्होंने जान की बाज लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सैल्यूट किया और कहा कि इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनाई जाए.

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ने एकजुटता को इस संकट से निपटने का मूल मंत्र बताया और कहा कि देश ने पहले भी इससे बड़े संकटों का सफलतापूर्वक सामना किया है. कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की ओर से उठाए जाने वाले हर जरूरी कदम में साथ देगी. उन्होंने लोगों से भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने की अपील की.

Advertisement

प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान एक गर्भवती महिला अध्यापक समेत 700 से अधिक अध्यापकों की मौत हुई. प्रदेश के करीब 60 हजार ग्राम पंचायतों में कोरोना की दूसरी लहर के विनाशकारी परिणाम को लेकर सोचे बिना वोटिंग कराई गई. मीटिंग्स हुईं, लगातार प्रचार हुए और यूपी के गांव में कोरोना का स्प्रेड अब रूक नहीं रहा. आधिकारिक आंकड़ों से अधिक लोगों की मौत हो रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी के ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में मर रहे हैं. ये मौतें कोरोना के कारण मौत में नहीं गिनी जा रही क्योंकि उनका टेस्ट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार के एक्शंस सच्चाई को छिपाने और जनता के साथ ही जीवन बचाने के लिए लगातार काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को भयभीत करने के लिए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में जो हो रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से तनिक भी कम नहीं.

 

Advertisement
Advertisement