महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मौत के मामले सामने आए हैं. राज्य में कोविड संक्रमित 974 मरीजों की मौत हो गई. यह एक दिन में दर्ज मौतों का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं महाराष्ट्र में 34,389 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना संक्रमण से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 48,26,371 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक राज्य में अब तक कुल 81,486 लोग संक्रमण का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. कोरोना के कुल मामले अब तक 53,78,452 तक पहुंच गए हैं, वहीं कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,68,109 है. राजधानी मुंबई में 1,544 नए केस सामने आए वहीं 60 फीसदी मौतें दर्ज हुई हैं.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है लेकिन मौत के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं. राज्य में पाबंदियों को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. 1 जून की सुबह 7 बजे लॉकडाउन जारी रहेगा.
अमेठी के इस गांव में एक-एक घर से निकले 3-3 शव, महीने भर में 20 लोगों की मौत से दहशत
5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
देश में बीते 24 घंटे में 3,11,170 नए केस सामने आए हैं. 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. कर्नाटक में 41,664 नए केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में 34,389 नए केस दर्ज हुए हैं. तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 33,658 केस, केरल में 32,680 नए केस और आंध्र प्रदेश में 22,517 नए केस सामने आए हैं. देश में 53.15 फीसदी केस इन 5 राज्यों में ही हैं. कर्नाटक में अकेले 13.39 फीसदी नए केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
Corona Updates: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, लेकिन मौत का ग्राफ अब भी ऊंचा, 24 घंटे में 4,077 मौतें
एक्सपर्ट बोले- भारत को केवल 51 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने की जरूरत, यह 2-3 महीने में मुमकिन