scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: पंजाब में कोरोना संक्रमितों के घर के बाहर अब नहीं लगाए जाएंगे पोस्टर

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 सितंबर 2020, 11:05 PM IST

भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 39 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 68.5 हजार के करीब है. हालांकि, यहां 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, करीब 8.3 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट गुरुवार को किए गए. कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट हो चुके
  • महाराष्ट्र मे कोरोना मरीजों की संख्या 8.25 लाख के पार
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,82,306
  • 7 सितंबर से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
11:01 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना संक्रमितों के घर के बाहर अब नहीं लगाए जाएंगे पोस्टर

Posted by :- kaushlendra singh

पंजाब में कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए अमरिंदर सरकार ने एक राहत भरा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अब पंजाब में कोरोना मरीजों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. दरअसल कोरोना पॉजिटिव की जानकारी देने वाले ये पोस्टर लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस फैसले के बाद पंजाब में घर पर क्वारनटीन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अपने मकान के प्रवेश द्वार पर लगे पोस्टर के कारण अब सामाजिक तौर पर अलगाव या लांछन का सामना नहीं करना पड़ेगा.

9:44 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 40 लाख के पार

Posted by :- kaushlendra singh

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के पार जा चुकी है. भारत में कोरोना से अबतक 68 हजार से भी ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी. वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 2914 नए केस

Posted by :- Malaika Imam

दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए, जबकि 13 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1741 मरीज रिकवर हुए. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 18,842 है, वहीं अब तक 4513 लोगों की मौत हो चुकी है. 

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

'2021 के मध्य तक कोरोना वैक्सीन की उम्मीद नहीं'

Posted by :- Malaika Imam

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ 2021 के मध्य तक व्यापक टीकाकरण की उम्मीद नहीं है.

Advertisement
3:13 PM (4 वर्ष पहले)

ओरछा के स्मारक खुले

Posted by :- Ajit Tiwari

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में 5 महीने बाद आज स्मारक खोल दिए गए हैं. ओरछा में स्थित पुरातात्विक स्मारक, अभिलेखागार, संग्रहालय, जहांगीर महल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद इन सभी स्मारकों को 17 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था.

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ मेट्रो का ट्रायल शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने आज से लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल शुरू किया है. यात्रियों के लिए 7 सितम्बर से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी. आज सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी मेट्रो ट्रेनों का ट्रॉयल चलता रहेगा.

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में कुल 47 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,660 हो गई है. इसमें से 1,734 केस एक्टिव हैं और 4,832 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी तक 47 लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े
12:05 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 2,478 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

तेलंगाना में 3 सितंबर को कोरोना के 2,478 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 2,011 मरीज ठीक हुए और 10  मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 है.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

फ्रांसीसी गोलकीपर स्टीव मंडाडा संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

फ्रांस के गोलकीपपर स्टीव मंडाडा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम के आगामी मैचों से हट गए हैं. फ्रांस की टीम और सहयोगी स्टाफ का बुधवार की शाम को परीक्षण किया गया था तथा मंडाडा का परिणाम कोविड-19 के लिए पॉजीटिव आया है. इसके बाद दूसरा परीक्षण किया गया और इसमें भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने कहा, 'स्टीव मंडाडा इस वजह से स्वीडन के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और शुक्रवार की सुबह टीम छोड़ देंगे.'

Advertisement
10:47 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोरोना की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े...

  • देश में अब तक कुल टेस्ट 4,66,79,145
  • 3 सितंबर को हुए कुल टेस्ट 11,69,765
  • टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़कर 1631 हुईं
  • देश में सरकारी लैब्स की संख्या 1025
  • देश में निजी लैब्स की संख्या 606
कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में 83 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब नए मामलों का आंकड़ा 83 हजार पार रहा है. इससे पहले बुधवार को 83,883 नए मामले सामने आए थे.   

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 39,36,747
  • कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 68,472 
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई- 30,37,151
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 83,340
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या -1,096
  • देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस- 8,31,124 
     
9:40 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में 19 और लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में मृतकों की संख्या अब 740 पहुंच गई है और मामलों की कुल संख्या 70,099 हो गई है. राज्य में अभी 13,470 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,889 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 2284 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2284 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,967 हो गई है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की मृत्यु तथा शहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को 4 सितंबर शाम से 12 सितंबर सुबह तक ब्लॉक कर दिया गया है. 

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 6,15,568 टेस्टिंग
  • 37,967 लोगों में संक्रमन की पुष्टि
  • 18,950 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे
  • 18,702 मरीजों का इलाज जारी
  • वायरस से संक्रमित 315 लोगों की मौत
Advertisement
9:34 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में 73 और लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,690 हो गई. वहीं संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर गुरुवार को 58,515 हो गए. राज्य में अभी 15,554 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, 1,529 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस प्रकार से राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 41,271 हो गई. 

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा: मुरथल में दो ढाबे सील, 75 संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

हरियाणा के मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ढाबों को सील कर दिया गया है. इनमें से 65 कर्मचारी दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर सोनीपत के मुरथल में स्थित अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं जबकि 10 अन्य संक्रमित कर्मचारी दूसरे ढाबे के हैं. 

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश के मंत्री कोरोना वायरस संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से 4 दिन पहले मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. 70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है. यहां विधानसभा का सत्र 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में गुरवार तक 4.66 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement