पंजाब में कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए अमरिंदर सरकार ने एक राहत भरा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अब पंजाब में कोरोना मरीजों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. दरअसल कोरोना पॉजिटिव की जानकारी देने वाले ये पोस्टर लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस फैसले के बाद पंजाब में घर पर क्वारनटीन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अपने मकान के प्रवेश द्वार पर लगे पोस्टर के कारण अब सामाजिक तौर पर अलगाव या लांछन का सामना नहीं करना पड़ेगा.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के पार जा चुकी है. भारत में कोरोना से अबतक 68 हजार से भी ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी. वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए, जबकि 13 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1741 मरीज रिकवर हुए. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 18,842 है, वहीं अब तक 4513 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ 2021 के मध्य तक व्यापक टीकाकरण की उम्मीद नहीं है.
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में 5 महीने बाद आज स्मारक खोल दिए गए हैं. ओरछा में स्थित पुरातात्विक स्मारक, अभिलेखागार, संग्रहालय, जहांगीर महल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद इन सभी स्मारकों को 17 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने आज से लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल शुरू किया है. यात्रियों के लिए 7 सितम्बर से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी. आज सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी मेट्रो ट्रेनों का ट्रॉयल चलता रहेगा.
#WATCH लखनऊ: 7 सितंबर से मेट्रो चरणबद्ध तरीके से शुरू करने से पूर्व उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने आज मेट्रो ट्रायल किया। pic.twitter.com/dR0XXZxLqo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2020
हिमाचल में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,660 हो गई है. इसमें से 1,734 केस एक्टिव हैं और 4,832 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी तक 47 लोगों की मौत हुई है.
तेलंगाना में 3 सितंबर को कोरोना के 2,478 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 2,011 मरीज ठीक हुए और 10 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,884 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 32,994 है.
फ्रांस के गोलकीपपर स्टीव मंडाडा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम के आगामी मैचों से हट गए हैं. फ्रांस की टीम और सहयोगी स्टाफ का बुधवार की शाम को परीक्षण किया गया था तथा मंडाडा का परिणाम कोविड-19 के लिए पॉजीटिव आया है. इसके बाद दूसरा परीक्षण किया गया और इसमें भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने कहा, 'स्टीव मंडाडा इस वजह से स्वीडन के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और शुक्रवार की सुबह टीम छोड़ देंगे.'
राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'कल प्रवास से आने के बाद कोरोना की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है.'
कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े...
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब नए मामलों का आंकड़ा 83 हजार पार रहा है. इससे पहले बुधवार को 83,883 नए मामले सामने आए थे.
हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में मृतकों की संख्या अब 740 पहुंच गई है और मामलों की कुल संख्या 70,099 हो गई है. राज्य में अभी 13,470 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,889 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2284 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,967 हो गई है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की मृत्यु तथा शहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को 4 सितंबर शाम से 12 सितंबर सुबह तक ब्लॉक कर दिया गया है.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,690 हो गई. वहीं संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर गुरुवार को 58,515 हो गए. राज्य में अभी 15,554 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, 1,529 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस प्रकार से राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 41,271 हो गई.
हरियाणा के मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ढाबों को सील कर दिया गया है. इनमें से 65 कर्मचारी दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर सोनीपत के मुरथल में स्थित अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं जबकि 10 अन्य संक्रमित कर्मचारी दूसरे ढाबे के हैं.
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से 4 दिन पहले मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. 70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है. यहां विधानसभा का सत्र 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
भारत में गुरवार तक 4.66 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है.
A total of 4,66,79,145 samples tested up to 3rd September 2020. Of these, 11,69,765 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/lVt46NKENE
— ANI (@ANI) September 4, 2020