scorecardresearch
 

Coronavirus India Live Updates: कोरोना ने देश में फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिर 4 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 3982 मौतें

Coronavirus India live updates: राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20960 मामले सामने आए हैं. वहीं 311 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है.

Advertisement
X
Coronavirus India live updates, India records highest daily rise of new Corona cases
Coronavirus India live updates, India records highest daily rise of new Corona cases
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट के चलते तीन लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले दर्ज किए गए. यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना केस 4 लाख के पार गए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई. पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों की जान गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा, 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं. 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के केस हर दिन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना 57 हजार पार
महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 920 लोगों की जान गई है. सबसे बुरा हाल मुंबई का है. मुंबई में 3879 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है. वहीं नागपुर में भी मौत की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां 24 घंटे में 82 लोगों की जान गई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उद्धव ठाकरे ने जिंता जताई है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है और आगे की तैयारियों पर मंथन कर रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के बीड में टीकाकरण केंद्र पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. तभी कुछ युवकों का पुलिस के साथ विवाद हुआ. आरोप है कि बीड के पुलिस उपाधीक्षक को कुछ युवकों ने पीट दिया. मामला सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं में हलचल मच गई. 

केरल में 8 से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के बढ़ते केस के बाद फैसला

दिल्ली के लिए आज अहम दिन
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20960 मामले सामने आए हैं. वहीं 311 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में ऑक्सीजन किल्लत को लेकर आज का दिन काफी अहम है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आज सुबह 10.30 बजे तक का वक्त दिया है जिसमें केंद्र को ये बताना होगा कि राजधानी में हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कैसे होगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि मुंबई मॉडल से सीखकर दिल्ली को पूरा ऑक्सीजन देने की कोशिश कीजिए. 

गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है जिसके बाद मरीजों के तीमारदारो में अफरातफरी का माहौल है. मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए या मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस की किल्ल्त है. लोगों को निजी वाहनों की मदद लेनी पड़ रही है. 

Advertisement

एमपी में 71 की मौत
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 12319 नये केस सामने आए हैं.जबकि  71 लोगों की मौत हुई है. वहीं बंगाल में भी अब रैलियों का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है.. जहां 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 103 के पार पहुंच गया है.उत्तराखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. साढे सात हजार नए पॉजिटिव आए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 127 है..

यूपी में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. 8 लोग घायल हैं. पुलिस के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट पर हादसा रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है. मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है. हादसे के वक्त प्लांट के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. ये सभी लोग सिलेंडर रीफिलिंग कराने आए थे. 

यूपी में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. अभी 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू था, अब उसे बढ़ाकर 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है. इस तरह पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा. 

Advertisement

NSG के ग्रुप कमांडर को नहीं मिला बेड, तोड़ा दम
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG पर भी कोरोना का शिकंजा कसने लगा है. बुधवार को दिल्ली में NSG के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक उन्हें समय पर ICU बेड नहीं मिल पाया. इस वजह से उनकी मौत हो गई. बीरेंद्र 22 अप्रैल को पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. तब उनकी हालत ठीक थी. लेकिन 4 मई की शाम अचानक बीरेंद्र की हालत बिगड़ गई. उनका ऑक्सीजन लेवल काफी नीचे आ गया.

 

Advertisement
Advertisement