scorecardresearch
 

Coronavirus India: भारत में 21% बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 1,41,986 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गए हैं. आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 6411 नए मामले

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Case updates) के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं. 

महज एक दिन पहले यानि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,17,100 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गए हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना की डराने वाली उछाल
आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं. संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 133 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 1009 हो गई है. 

वहीं, मुंबई में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. शनिवार को यहां 20,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं. सुबह 5 से रात 11 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों को एक साथ जानें की इजाजत नहीं होगी. 

Advertisement

दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा मामले
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 20181 न‌ए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 7 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि कि पिछले चौबीस घंटों में 11869 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 पर पहुंच गई हैं.


यूपी में भी कोरोना की रफ्तार तेज 
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है. यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6411 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18551 हो गई है.

इनमें से 876 लखनऊ में मिले हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2573 पर पहुंच गई है. जबकि गौतम बुध नगर में 1141 मेरठ में 636, गाजियाबाद में 683 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा मेरठ 2, आगरा 1, गोरखपुर 1, लखीमपुर खीरी 1 और अयोध्या में कोरोना संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत हो गई है. 

Advertisement

बंगाल में पॉजिटिविटी दर हुई 29.60%
देश के दूसरे राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले (West Bengal Corona Case) तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 18802 नए मामले दर्ज किए गए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ कोलकाता में ही कोरोना संक्रमण के 7337 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य की कोरोना पॉजिटिविटी दर 29.60 प्रतिशत हो गई है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 63518 टेस्ट हुए हैं.

तमिलनाडु में 10 हजार से ज्यादा केस
तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां 24 घंटों में कोरोना के 10,978 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से चेन्नई में 5098, चेंगलपट्टू में 1332 दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में 10 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 1525 मरीज ठीक हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  स्कूल- कॉलेज सहित सभी तरह के शैक्षिणक संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी और आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 728 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले कई महीनों में संक्रमण के मामले में एक दिन में सबसे बड़ी छलांग है, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,31,587 हो गई है.

Advertisement

मध्यप्रदेश में 1500 से ज्यादा केस
शनिवार को मध्य प्रदेश में कोविड ​​-19 के 1,572 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,99,287 हो गई है. जबकि 166 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 5,038 हो गई है. 

गुजरात में पांच गुणी रफ्तार से बढ़ रहे हैं मरीज
गुजरात में कोरोना के मामले पांच गुणा तेजी से बढ़ रहे हैं. 1 जनवरी को जहां प्रदेश में नए 1069 केस सामने आए थे, शनिवार 8 जनवरी को इसकी संख्या पांच गुना बढकर 5677 पर पहुंच गई. नए केस दर्ज किए जाने के बाद गुजरात में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 22 हजार (22901) को पार हो गई है. राहत की बात यह है कि शनिवार को संक्रमण की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

 

(इनपुट- पंकज खेलकर/अभिषेक मिश्रा/अनुपम/रोहित/पंकज जैन/प्रमोद)

 

Advertisement
Advertisement