scorecardresearch
 

कोरोना: बीते 24 घंटे में 600 से ज्यादा मरीजों की मौत, 2.39% वीकली पॉजिटिविटी रेट, देखें लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,628  नए मामले सामने आए जबकि 40,017 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
mohfw.gov.in, Corona Cases In India Latest Updates
mohfw.gov.in, Corona Cases In India Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए केस
  • एक दिन में 40,017 कोविड मरीज हुए ठीक
  • पिछले 24 घंटे में 617 कोविड मरीजों की मौत

Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के 38,628 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संख्या 3,18,95,385  पहुंच गई है. बीते एक दिन में 600 से अधिक कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.29 प्रतिशत है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,628  नए मामले सामने आए जबकि 40,017 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. भारत में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़े कोरोना मामलों के बाद एक बार फिर कोविड रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा देखने को मिल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (07 अगस्त 2021) सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 38,628
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 40,017
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 617
  • देश में कोरोना के अब तक कुल मामले-  3,18,95,385
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,12,153 
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,10,55,861
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,27,371 
  • बीते 24 घंटे में टीकाकरण- 49,55,138
  • कुल वैक्सीनेशन- 50,10,09,609
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 81.51% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 51.64% केस हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल इन दोनों ही राज्यों में 187-187 कोविड मरीजों की जान गई है. देश में कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर 97.37% है. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 19,948 केस
> महाराष्ट्र- 5,539 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,209  केस
> तमिलनाडु- 1,985 केस
> कर्नाटक- 1,805 केस

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 43.29 लाख खुराकें दिए जाने के साथ देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है.


 

Advertisement
Advertisement